Andhra Pradesh Train Accident: आंध्र प्रदेश से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर विजनगरम में दो पैसेंजर ट्रेनों के टकराने से हादसा हो गया है. हादसे के दौरान 3 लोगों की जान चली गई है. खबरों के हवाले से ये पता चला है, कि इस ट्रेन हादसे में तकरीबन 10 लोग घायल हुए है. वहीं बचाव और सहायता के लिए मदद कार्य शुरू कर दिया गया है.
इन ट्रेनों का हुआ है हादसा
हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक ये पता चला है, कि आंध्र प्रदेश में ये हादसा दो पैसेंजर ट्रेनों के बीच में हुआ है. जिसमें एक ट्रेन विशाखापट्टनम.पलासा थी और दूसरी ट्रेन का नाम विशाखापट्टनम.रगडा था. दोनों ट्रनों की आपस में टक्कर हुई. जिसमें कई लोग घायल हुए वहीं तीन लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है. इस ट्रेन के हादसे के लिए अब बचाव अभियान को शुरू करा दिया जा चुका है. बतादें, कि हादसा देर रात को हुआ है, जिसके कारण से यहां पर सहायता पहुंचाने में थोड़ा सा विलंभ हो रहा है. परंतु इसके साथ ही पास के ही गांव के लोगों ने पुलिस और दमकलकर्मियों के साथ में मिलकर के यहां पर हादसे में घायल हुए लोगों को बचानें में उनकी मदद कर दी है. इसके साथ ही अभी भी मदद का अभियान जारी है.
इस हादसे में लोगों को मदद पहुंचाने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय से भी मदद की रिपोर्ट सामने आई है. जहां पर बताया गया है, कि राज्य के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने हादसे में घायल हुए लोगों की सहायता के लिए पास के ही अनाकापल्ली और विशाखापट्टनम जिले से ज्यादा से ज्यादा एंबुलेंस को हादसे वाली जगह पर भेजने को प्रबंधन करा दिया है. जिससे कि लोगों को जल्द से जल्द मेडिकल सुविधांए उपलब्ध कराई जा सके.