Tata Punch: आपको बतादें, कि आटो मार्केट में एक से बढ़ कर एक बेहतरीन गाड़ी मौजुद है. जहां पर अब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियों को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. हाल ही में आपको बतादें, कि टाटा कंपनी जल्द ही सबसे छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने के लिए जा रहे है. जिसे आने वाले दो दिनों में लॉन्च किया जानें वाला है. कंपनी की तरफ से ये बताया जा रहा है, कि 17 जनवरी के दिन ये नई कार लॉन्च किया जानें वाला है. इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि अब जिन भी लोगों को ये कार खरीदनी है, वे इसकी बुकिंग कर सकते है. जिसमें आपको 21 हजार रूपये तक की बुकिंग आप करा सकते है.
रिपोर्ट से ये पता चला है, कि टाटा कंपनी की इस कार को चार वेरिएंटस में पेश किया जानें वाला है. आपको बतादें, कि टाटा के जेन-2 ईवी पर इस गाड़ी का डिजाइन बेस्ड है. इसके साथ् ही इस कार में ग्रिल और बम्पर टाटा की नेक्सॉन कार पर बेस्ड है. वहीं इस कार में आपको फ्रंट-माउंटेड चार्जर भी मिलने वाला है. बतादें, कि इस कार के बारें में कंपनी की तरफ से हाल ही में कोई जानकारी नही दी गई है. लेकिन इसके साथ ही में कार के बारें में एक जानकारी हासिल हुई है. जिसमें ये बताया गया है, कि टाटा कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार में पर चार्ज पर 300 से 375 किमी तक की रेंज दी जानें वाली है. वहीं बात करें अगर कीमतों के बारें में तो आपको बतादें, कि कंपनी ने इस कार के लिए तकरीबन 11 से 13 लाख रूपये तक की कीमतों को तय किया है. इस कार के बाद से ही टाटा कंपनी का पोर्टफालियो मजबूत हो जाएगा.
आने वाली 17 जनवरी को इस कार को मार्केट में लॉन्च किया जानें वाला है. जिसको बुक करने के लिए तकरीबन 21 हजार रूपये तक की कीमत आपको चुकानी पड़ सकती है. जिसमें दो वेरिएंटस को पेश किया जानें वाला है. इस कार को दो वेरिएंटस् में पेश किया जानें वाला है. जिनमें स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज शामिल है.