आपको बतादें की मानसून का ये सीजन अपने साथ बहुत से संक्रमणों को साथ लेकर आता है जािं पर जगह जगह पर पानी भर जाने से बहुत तरीके की बिमारियां फैलने लगती है. इसके साथ ही आपको बतादें की देश के कई हिस्सों में इन दिनों तेजी से आई फ्लू के मामलें सामने आ रहे है. ऐसे में सबसे पहले लोगों को सावधान होने की जरूरत है. इसके साथ ही ये जरूर जान लें की आखिर ये आई फ्लू किस चिज से फैल रहा है. तो चलिए जानते है इस संक्रमण के बारें में.
बतादें की देश के कई हिस्सों से इन दिनों आई फ्लू के केस सामने आ रहे है जहां पर ये संक्रमण तेजी से फेल रहा है. आपको बतादें की मानसून के दौरान हर साल में कंजक्टिवाइटिस के मामलें में बढ़ोतरी देखी जाती है. लेकिन आपको बतादें की इस साल में कंजक्टिवाइटिस मामलें में काफी तेजी देखने को मिली है. ऐसे में लोगों के लिए डाॅक्टर की ये ही सलाह है की वे इस बीमारी को लेकर ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें. आपको बतादें की आंख के अंदर के सफेद हिस्से और पलक के नीचे वाले हिस्से को जो परत ढकती है उसे कंजक्टिवा कहते है. इस परत पर सूजन आ जाने से कंजक्टिवाइटिस नाम की बीमारी हो सकती है. आपको बतादंे की इस समस्या का समय रहते इलाज करा लेना चाहिए क्योंकि ये बाद में जाकर काफी ज्यादा गंभीर समस्या के रूप में उभर कर आ सकती है.
क्या होते है लक्षण?
लाल और गुलाबी रंग की आखें
आपको बतादें की कंजक्टिवाइटिस में व्यक्ति की आखें लाल और गुलाबी रंग की हो जाती है. बतादें की इस बीमारी में ब्लड वेसल्स फैलने की वजह से आखों का रंग लाल और गूलाबी रंग का हो जाता है. तो आप भी अपनी आंखों में ऐसी ही कोई परेशानी को देखते है तो आप जल्द से जल्द ही अपने डाॅक्टर से संपर्क करें.
बहुत ज्यादा आंसू आना
अगर अचानक से ही आपकी आखों में काफी ज्यादा आंसू आ रहे है या फिर पानी आ रहा है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. क्योंकि ये एक कंजक्टिवाइटिस का लक्षण हो सकता है. बतादें की अच्छी और स्वस्थ आखों के लिए ये बेहद जरूरी है की आपकी आखों से पानी आए लेकिन अगर आपकी आखों से पानी के साथ रेडनेस बनी हुई है तो ऐसे में आपको इसका इलाज करा लेना चाहिए.