Wedding Season: त्योहारी सीजन के बाद से अब शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. जहां पर देश में भर में आज बहुत सी शादियां हुई है. बतादें, कि आज देवउठनी एकादशी का दिन है, जिसके बाद से सभी मंगल कार्यक्रमों को आरंभ किया जाता है. वहीं रिपोर्ट से आज ये पता चला है, कि आज के दिन पूरे देश भर में तकरबीन 40 हजार से भी ज्यादा शादियां हुई है. पिछले चार महीनों के बाद से अब नवंबर के महीनें में श्रीशालिग्राम और तुलसी विवाह के बाद से ही आज मंगल कार्यक्रमों को प्रारंभ हुआ है.
हाल ही में एक जानकारी के मुताबिक ये पता चला है, कि आज से लेकर के 15 दिसंबर तक इस बार भारी मात्रा में शादियां होने वाली है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इस बार इन्ही दिनों के बीच में शादी के साये देखे जा रहे है. जिसके कारण से देश भर में हर जगह धर्मशालांए, होटल, सार्वजनिक पार्क, फार्म हाउस और बैंक्वेट होल बुक रहने वाले है. ज्यादा मात्रा में साये ना होने के वजह से इस बार कम तारिखों पर बड़ी संख्या में शादियों के कार्यक्रमों का प्रबंधन किया जा रहा है.
शादियों के चलते मार्केट में अब खुब रौनक देखनें को मिल रही है. इसके साथ कैटरिंग, डेकोरेशन, क्रॉकरी, लाइट एंड साउंड से इस बार मार्केट में भारी मात्रा में काम मौजुद है. वहीं आज शादियों की संख्या भी काफी ज्यादा है, जिससे काम भी बहुत ही ज्यादा बढ़ चुका है. दिल्ली के अधिकांश बाजारों में आज के दिन भारी भीड़ देखनें को मिली है. आपको बतादें, कि इन शादियों के दौरान बहुत से लोगों को काम मिल जाती है. जिससे वे अपनी आमदनी कमा लेते है. वहीं इस बार साये कम और शादी ज्यादा है, जिससे काफी ज्यादा रोजगार मिलने की संभावना है.