Expensive Residential Area: आपको बतादें, कि इस समय देश के अंदर प्राॅपर्टी के रेट बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ते हुए देखे जा रहे है. जहां पर आम लोगों के लिए जमीन खरीदना तो बेहद मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में कुछ राज्यों में इतनी ज्यादा मंहगी जमीन है, जहां पर करोड़पतियों को भी जमीन खरीदनें में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं अगर आप जमीन को खरीदतें भी है, तो यहां पर आपको घर बनानें में और भी ज्यादा मुश्किलें आती है. आज के इस ब्लाॅग में हम कुछ राज्यों के उन इलाकों के बारंे में बतानें के लिए जा रहे है, जहां पर जमीन की रेट बेहद हाई है. तो चलिए जानते है, कि वो कौन कौन सी जगहें इस ब्लाॅग में शामिल है.
आपको बतादें, कि दिल्ली, मुंबई, कोलकत्ता और चंडीगढ़ में ऐसे बहुत से इलाकें है. जहां पर रेसिडेंशियल एरिया के रेट बेहद हाई है. ऐसे में यहां पर अगर आप जमीन खरीदने के बारें में सोच रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. जहां पर हम आपको इनके दामों के बारें में बतानें के लिए जा रहे है. तो आइए जानते है.
ये है राज्यों के बेहद मंहगे रेसिडेंशियल एरिया
आपको बतादें, कि गोल्फ लिंक्स दिल्ली के सबसे मंहगे इलाकों में से एक है. जहां पर 99 एकड़ के मुताबिक प्रति वर्ग फुट जमीन के लिए तकरीबन 1.62 लाख रूपये तक की कीमत अदा करनी पड़ सकती है. आपकेा बतादें, कि यहां पर जमीन खरीदनें के लिए करोड़पतियों को भी बहुत मुश्किल होती है. वहीं ये दिल्ली की बेहद मंहगी जमीनों वाला एरिया कहा जाता है.
मुंबई में इस एरिया में जमीन के रेट है बेहइ हाई
अगर आप मुंबई में समुद्र के पास में मालाबार हिल्स के पास में जमीन खरीदना चाहते है. तो आपको बतादें, कि यहां पर जमीनों के रेट बहुत ज्यादा है. जहां पर जमीन खरीदने के लिए आपको प्रति वर्ग फुट के लिए 75,742 तक कीमतें चुकानी पड़ सकती है.
कोलकत्ता में जमीन के रेट
देश के बड़े शहरों में कोलकत्ता में भी बहुत सी जगहें और रेसिडेंशियल एरिया ऐसे है. जहां पर जमीन के रेट बहुत हाई है. आपको बतादें, कि कोलकत्ता में मौजुद अलीपुर में आपको जमीन खरीदनें के लिए 76,900 प्रति वर्ग फुट के लिए कीमतें चुकानी पड़ सकती है.