आपको बतादें की मानसून के सीजन में बहुत सी बिमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है. इसके साथ ही आपको जानकारी दें दे की देश भर में मौसमी फ्लू फैलने के केस दिन प्रतिदिन सामने आ रहे है.जिसके चलते संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. बारिश के इस मौसम में आखों की बीमारी जिसका नाम है कंजेक्टिवाइटिस ने भी तेजी पकड़ ली है. जिसके बाद से ये बीमारी तेजी से लोगांे मे फैलती हुई नजर आ रही है. इन दिनों में आई बाढ़ के कारण काफी गंभीर बिमारियों का जन्म हो गया है. देश के तमाम हिस्सों में इन बिमारियों के केस बढ़ते ही जा रहे है आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी ही बिमारियो के लक्षण और उनसे बचाव के तरीकों के बारें में तो चलिए जानते है.
मौसम में लगातार आ रहे बदलाव के कारण बैक्टीरिया भी तेजी से फैल रहा है जिसके कारण वायरल और इफेंक्शन जैसी बिमारियां देखने को मिल रही है. तो चलिए जानते है की आप कैसे इस वायरल फीवर से बच सकते है.
वायरल के लक्षण
अगर आपको बहुत ज्यादा पसाीना आ रहा है, शरीर में दर्द, ठंड लगना, भूख ना लगना, बिना कुछ किए थकान और कमजोरी जैसा महसूस हो रहा है तो आपको बतादें की ये वायरल के लक्षण हो सकते है. इसमें आपको डिहाइड्रेशन और मन खराब होने जैसा भी महसूस हो सकता है.
कैसे करें बचाव?
आपको बतादें की इस मौसम में जरूरी है की आप कम ही बाहर निकलें इसके साथ ही पूरी बाजुओं के कपडें पहलें जिससे की आपको केाई मच्छर ना काटें. वहंी किसी भी सकं्रमित व्यक्ति से दूरी बनाएं रखें. ज्यादा से ज्यादा पानी पींए इसके साथ ही अपनी बाॅडी को हाइड्रेटिड रखें.