दीपक जोशी के बाद राधेलाल बघेल ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की

045885c9 2d2f 4a74 89af 6a51ec2eb516

मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। चुनावी साल में पार्टी एव नेताओं से नाराज पदाधिकारियों का पार्टी छोड़ने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में सत्ताधारी बीजेपी को एक पूर्व विधायक ने बड़ा झटका दिया है।

बीजेपी को एक और झटका।

चुनावी साल में मध्य प्रदेश में बीजेपी के एक के बाद दूसरा बड़ा झटका लगा है। दीपक जोशी के कांग्रेस ज्वाइन करने से पहले बीजेपी के पूर्व विधायक ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इस दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बघेल को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई। सदस्यता ग्रहण करने के बाद IBC24 पर एक्सक्लूसिव बातचीत में पूर्व विधायक राधेलाल बघेल ने बीजेपी छोड़ने की वजह बताई।

राधेलाल बघेल भी चल रहे थे नाराज

पूर्व विधायक राधेलाल बघेल ने कहा कि वे लगातार बीजेपी नेताओं की उपेक्षा से नाराज चल रहे थे। अनदेखी और अनसुनी के चलते वे आज कांग्रेस में शामिल हुए है। इस दौरान उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि चुनाव के पहले कई विधायक और पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल होंगे। क्योंकिकई नेता और बड़ा वर्ग भाजपा पार्टी और नेताओं से नाराज चल रहा है। गौरतलब है कि आज ही पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी भी कांग्रेस की सदस्यता लेने जा रहे है।

कौन है राधेलाल बघेल:

वहीं, अगर राधेलाल बघेल के बारे में बात करे, तो राधेलाल बघेल ने अपने चुनावी राजनीति की शुरुआत बहुजन समाज पार्टी से की थी। साल 2008 में वे सेवड़ा विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे। हालांकि, 2013 में वो बीजेपी के प्रदीप अग्रवाल से चुनाव हार गए। चुनाव हारने के बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया। राधेलाल बघेल पूर्व में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य थे। वहीं, साल 2018 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने मौजूदा विधायक का टिकट काटकर राधेलाल बघेल को मैदान में उतारा था, लेकिन राधेलाल जीत नहीं पाए थे।

आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी के बाद पूर्व विधायक राधेलाल बघेल को पार्टी से निष्कासित किया गया था। अमर्यादित टिप्पणी करते हुए राधेलाल बघेल का वीडियो भी सामने आया था। निष्कासन के बाद से ही वे पार्टी से नाराज चल रहे थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top