आपको बतादें की टमाटरों की कीमतो में लगातार बढ़ौतरी हो रही है. हर एक दिन में टमाटर का दाम 10 से 2. रूपये के दाम से बढ़ाया जा रहा है. जैसा की हम सभी लोग जानते है की इसका इस्तेमाल ज्यादातर खाने मंें किया जाता है. इस दौरान इसकी बढ़ती हुई कीमतों से आम आदमी की जेब पर गहरा असर पड़ रहा है. खाने की थाली में भी इसके इस्तेमाल को अब सीमित ही कर दिया है. आपको बतादें की हाल ही तौर पर दिल्ली समेत कई राज्यों में टमाटर के भाव 150 रूपये तक जा पहंुचे है. आइए जानते है.
दिल्ली में क्या है रेट?
अगर बात की जाए राजधानी दिल्ली की तो आपको बतादें की दिल्ली में टमाटर की कीमत 100 से लेकर 150 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बेची जा रही है. अजादपुर मंडी में सब्जी विक्रेता से पुछे जाने पर उन्होनें बताया की मानसुन के सीजन में अक्सर चीजों के दामों में बढ़ोतरी की जाती है. क्योंकि ऐसे में सब्जियां दो जगहों से आती है बेंग्लुरू और शिमला. आपको बतादें की यहां पर सब्जियों की मंहगी कीमतो की वजह है बारिश. जिससे टमाटर के दाम तकरीबन 100 से 500 रूपये तक हो चुके है. ऐसे में लोगों को इन्हें खरीदने में काफी परेशानी हो रही है.
क्या है उत्तर प्रदेश में टमाटर के दाम?
बतादें की उत्तर प्रदेश में भी टमाटर के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है. जहां एक विक्रेता ने बताया की यहां पर टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह फसल का खराब होना है. आपकेा बतादें की युपी में टमाटर बेंगलुरू से आ रहा है. जिसके चलते यूपी मे टमाटर के भाव 120 रूपये से लेकर 140 रूपये तक की हो चुकी है.
वहीं बिहार में टमाटर की कीमतें 120 रूपये से लेकर 140 रूपये तक की हो गई है. इसके साथ ही अदरक के दाम भी अब 120 रूपये तक की हो गई है.