दिल्ली में संसद भवन की नई बिल्डिंग बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। पीएम मोदी के करकमलों द्वारा 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन लाल फिता काटकर होगा। नए संसद भवन को लेकर पीएम में काफी ज्यादा खुशी बनी हुई है। उद्धाटन के दौरान लोकसभा अध्यक्ष भी पीएम के साथ मौजूद रहेंगे। नए संसद का उद्धाटन भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। अब जहां तारीख का ऐलान हो चुका है। तो इसे लेकर भी विपक्ष की तरफ से राजनीति शुरू हो चुकी है। क्योंकि 28 तारीख नए संसद भवन के उद्धाटन की तय हुई है। इसी दिन विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती भी है। क्योंकि 18 मई को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने PM मोदी को नए भवन का उद्घाटन करने के लिए निमंत्रण दिया था। इसके बाद राहुल गांधी ने इसका विरोध किया है।
राहुल गांधी ने किया ट्वीट।
28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद की नई बिल्डिंग का उद्घाटन होने जा रहा है। लेकिन राजनीति गलियारों में विपक्ष ने भाजपा का घेराव कर लिया है। इसमें राहुल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा- संसद के नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ही करना चाहिए। प्रधानमंत्री को नहीं। 18 मई को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने PM को नए भवन का उद्घाटन करने का निमंत्रण दिया था।
अन्य कई विपक्षी दलों ने उठाए सवाल
ऐसा नहीं कि अकले कांग्रेस पार्टी ने ही इसे लेकर भाजपा पर हमला किया है बल्कि अन्य कई विपक्षी दल भी कांग्रेस के सुर में सुर मिलाते नजर आ रहे हैं। नई बिल्डिंग के इनॉगरेशन की तारीख को सवालिया कटघरे में लाते हुए कांग्रेस ने कहा है कि 28 मई को हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर की जयंती है। इसी दिन नए संसद भवन का उद्घाटन करना राष्ट्र निर्माताओं का अपमान है।
862 करोड़ के बजट से हुआ तैयार।
प्रधानमंत्री ने 10 दिसंबर 2020 को इसकी आधारशिला रखी थी। नए संसद भवन का निर्माण 15 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनी ये बिल्डिंग प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जो 28 महीनों में बनकर तैयार हुआ है। तकरीबन 862 करोड़ रुपए की लागत से नए संसद भवन का निर्माण कार्य पूरा हुआ है।
4 मंजिला बिल्डिंग पर भूकंप का भी नहीं होगा असर।
नए संसद का डिजाइन HCP डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तैयार किया है। इसके आर्किटेक्ट बिमल पटेल हैं। पुराने संसद भवन की बात की जाए तो यह 47 हजार 500 वर्गमीटर में फैला है, तो नई बिल्डिंग 64 हजार 500 वर्ग मीटर में बनाई गई है। लिहाजा पुराने से नया भवन 17 हजार वर्ग मीटर बड़ा है। यह भवन 4 मंजिला है, इसमें 3 दरवाजे हैं, इन्हें ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार नाम दिया गया है। सांसदों और VIPs के लिए अलग एंट्री है। इसपर भूकंप का भी कोई असर नहीं होगा