मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को CBI ने 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है। जांच एजेंसी ने 14 अप्रैल यानी शुक्रवार को नोटिस जारी किया और केजरीवाल को रविवार को CBI के ऑफिस में मौजूद रहने को कहा है।
दिल्ली शराब नीति केस में पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया जेल में हैं। अब इसी मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को CBI ने 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है। जांच एजेंसी ने 14 अप्रैल यानी शुक्रवार को नोटिस जारी किया और केजरीवाल को रविवार को CBI के ऑफिस में मौजूद रहने को कहा है।
उससे पहले केजरीवाल ने शनिवार दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की और CBI, ED, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा, ‘इन लोगों ने हमारे सरकार के दो मंत्रियों को गिरफ्तार कर लिया। उनका सोचना था कि नंबर दो (मनीष सिसोदिया) और तीन (सत्येंद्र जैन) को गिरफ्तार कर लो, ताकि वो मेरा गला पकड़ सके। ये जबरन फंसाने की साजिश है। अगर मैं बेईमान हूं तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है।’
जांच एजेंसियों ने कोर्ट में भी झूठ बोला
केजरीवाल ने कहा- CBI-ED ने मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाया कि उन्होंने सबूत छुपाने के लिए 14 फोन तोड़ दिए। अब ED बोल रही है कि उसके पास 4 फोन हैं, जबकि CBI ने भी कहा है कि उनके पास 1 फोन है। यानी दोनों एजेंसियों के पास 5 फोन हैं। जांच एजेंसियों ने कोर्ट में झूठ बोला है। उन्होंने कोर्ट को गुमराह कर मनीष सिसोदिया की बेल रोकी है।
भाजपा ने केजरीवाल को शराब घोटाले का सरगना बताया
केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस से आधे घंटे पहले भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पार्टी हेडक्वार्टर में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा- केजरीवाल 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। इसलिए हमने सोचा की कुछ जनता के सवाल उनसे पूछ लिए जाएं। भाटिया ने केजरीवाल को शराब नीति घोटाले का सरगना बताया। साथ ही कुछ सवाल किए।
प्रधानमंत्री के उद्योगपति मित्रों को बचाने की केंद्र सरकार की कोशिश
आम आदमी पार्टी ने सीबीआई की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साजिश करार दिया है। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल ने विधानसभा में अदाणी की कंपनी में लाखों करोड़ रुपये काला धन मोदी का लगा होने का दावा किया था। उसी दिन से उनके खिलाफ मोदी ने साजिश रचनी शुरू कर दी और आज सीबीआई का समन भी आ गया, मगर इस समन से भ्रष्टाचार के खिलाफ केजरीवाल की लड़ाई रुकने वाली नहीं है। केजरीवाल ने विधानसभा से प्रधानमंत्री के काले कारनामों को उजागर करने की जो शुरुआत की है, वो जारी रहेगी और देश के हर घर तक पहुंचेगी।
वह दिन दूर नहीं केजरीवाल, सिसोदिया व जैन एक ही बैरक में होंगे : सचदेवा
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि केजरीवाल सरकार ने नई आबकारी नीति लाकर दिल्ली के राजस्व का नुकसान किया। इसके अलावा समाज को भी प्रताड़ित किया। केजरीवाल सरकार ने युवाओं को नशे की ओर धकेलने का काम किया, गरीबों को बर्बादी की ओर धकेला और आबकारी नीति के विरुद्ध आंदोलन करने वाली महिलाओं पर लाठियां बरसवाई। आज उन सभी प्रभावित परिवारों की आह रंग लाई है और केजरीवाल को जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। लिहाजा शराब घोटाले की जांच अब अपने निर्णायक दौर में पहुंच गई है और वह दिन दूर नहीं जब एक-दूसरे को मिस करने वाले तीन यार केजरीवाल, मनीष व सत्येन्द्र जैन एक ही बैरक में मिल बैठेंगे।