Delhi-NCR: राजधानी दिल्ली में अपने दोस्तों और परिवार के साथ घूमने के लिए बहुत सी जगहें मौजुद है. जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ परिवार के साथ में एक बेहतरीन वक्त को गुजार सकते है. अगर आप भी इन दिनों घूमने का प्लान बना रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. जहां पर हम आपको दिल्ली की उन खास और बेहतरीन जगहों के बारें में बतानें के लिए जा रहे है. जहां पर आप एक बेहतरीन वक्त अपने परिवार और दोस्तों के साथ में बिता सकते है. आज के इस ब्लॉग में हम आपको दिल्ली एनसीआर के कुछ ऐसे ही जगहों के बारें में बतानें के लिए जा रहे है. तो आइए जानते है.
चांदनी चौक
पुरानी दिल्ली की मशहूर मार्केट में चांदनी चौक को मिस नही किया जा सकता है. अगर आप दिल्ली आए है, और आपने चांदनी चौक नही घूमा है तो आपने कुछ नही घूमा है. आपको बतादें, कि ये दिल्ली की बेहद पुरानी मार्केट में है. जहां पर लोग अक्सर अपनी शादियों की शॉपिंग के लिए आते है. इसके साथ ही में यहां पर देखनें के लिए और खाने पीने के लिए बहुत सी जगहें भी मौजुद है. तो अपने परिवार और दोस्तों के साथ आप एक बेहतरीन वक्त यहां पर बिता सकते है.
दिल्ली हाट जरूर देखें
दूसरे नंबर पर दिल्ली में स्थित आईएनए की मार्केट है जिसका नाम है दिल्ली हार्ट. आपको बतादें, कि यहां की खूबसूरती आपके दिल मोह लेगी. जहां पर आपको देखनें के लिए बहुत ही सुंदर स्टॉल्स और शॉपिंग के लिए बेहतीन स्टोर मिल जाएंगे. कल्चरल चीजों का मिक्सचर भी आपको इस एरिया में देखनें को मिलता है. आप आसानी से दिल्ली मेट्रो की मदद से यहां पर पहुंच सकते है.
कनॉट प्लेस
दिल्ली के बीचों बीच बसा कनॉट प्लेस दिल्ली में घूमने के लिए बेस्ट जगहों में से एक है. जहां पर रात हो या दिन आप अपने दोस्तों के साथ एक बेहतीन वक्त स्पैंड कर सकते है. आपको बतादें, कि यहां पर आपको घूमने के लिए बहुत ही बेहतरीन मार्केट और इवेंटस भी बहुत से देखनें को मिलते है.
एयरोसिटी जरूर देखें
त्योहारी सीजन के दौरान आपको एयरोसिटी जरूर जाना चाहिए. जहां पर आपको देखनें के लिए बहुत से बेहतरीन स्टार्स लाइव् मिलेंगे. यहां पर आप अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए जा सकते है. जहां पर आपको काफी सारे इवेंटस में जानें का मौका भी मिल सकता है.