दिल्ली एनसीआर में आज भी चल रही है जहरीली हवा, जानिए अपने शहर का अपडेट, ये रही डीटेल्स

Air Pollution In Delhi NCR

Air Pollution In Delhi NCR: देश की राजधानी दिल्ली में अभी भी हवा में जहर कम नही हुआ है. अभी भी लोगों के फेफड़ों में जहर जाता जा रहा है. जहां पर हवा की गुणवत्ता का हाल अभी भी खराब बना हुआ है. ऐसे में लोगों को सांस लेना में बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में मौसम विभाग की तरफ से जारी हुई जानकारी में ये बताया गया है, कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते इस प्रदुषण का स्तर थोडा सा घटा है. लेकिन इस मामूला गिरावट से हवा की क्वालिटी पर कोई असर देखनें को नही मिल पा रहा है. बीतें दिनों में इस प्रदुषण की मार के चलते स्कूल बंद भी कर दिए गए थे. जिन्हें कल से शुरू किया गया है. हवा का एक्यूआई स्तर हद से ज्यादा खराब हो रहा है, जिसके चलते लोग गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे है.

बढ़ते प्रदुषण का कारण जहां पर परालियों का धुंआ है, इसमें अब थोड़ी सी गिरावट देखनें को मिल रही है. जिसका कारण है, हवा की दिशा में बदलाव. तेज हवाओं की दिशा में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण से आ रहे बदलाव ने दिल्ली एनसीआर में प्रवेश कर रहे इस प्रदुषण को रोकने में कुछ हद तक मदद जरूर की है. पर हालात अभी भी खराब बने हुए है. आपको जानकारी दें दे, कि अभी इस समय कुछ शहरों में AQI एक्यूआई का स्तर 300 के भी पार जा पहुंचा है.

दिल्ली एनसीआर में क्या है हालात

बात करें दिल्ली के इलाकों की आज प्रदुषण के स्तर में हल्का बदलाव देखनें को मिला है. जहां पर कई इलाकों को एक्यूआई स्तर 400 पर रहा है. जिसमें जहांगीरपुरी का नाम शामिल है. इसके साथ ही रोहिणी साइड के इलाकों में एक्यूआई का स्तर 396 पर रिपोर्ट किया गया है. पिछले कई सप्ताहों से अब राहत देखनें को मिल रही है. परंतु ये नही कहा जा सकता है, कि पूरी तरह से हालात नाॅर्मल है. नोएडा के इलाकों में भी ये लेवल लगभग सेम एक्यूआई पर ही बना हुआ है. जिसमें धीरे धीरे कर सुधार आ रहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top