आपकेा बतादें की देश में हरी सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते ही जा रहे है. वहीं इसके साथ ही दाल के दामों से भी आम आदमी की जेब पर काफी असर हो रहा है. लेकिन आपकेा बतादें की अब दाल के दामों में राहत मिलने वाली है. आपको बतादें की सरकार ने हाल ही में तूर दाल के आयात का फैसला किया है. जिसमें सरकार इस साल 12 लाख मीट्रिक टन तूर दाल का आयात करने वाली है.
अभी इस मामले पर उपभोक्ता सचिव रोहित कुमार ने बताया है की इस साल तूर दाल की पैदावार तकरीबन 20 प्रतिशत तक कम हुई है. जो की इम्पोर्ट के लिए निर्भर करता है बतादें की अगस्त तक इम्पोर्ट स्टाॅक आ सकता है जिसके बाद से दामों मंे भी कमी आ सकती है. कल से ही दाल के दाम में भी कमी आनी शुरू हो जाएगी.
दाल के दाम
आपको बतादें की उड़द दाल 120 रूपये से 130 रूपये किलो तक हो चुकी है बतादें की इस दाल के दाम में 10 रूपये तक की बढ़ोतरी को दर्ज किया गया है. इसके साथ ही मसूर दाल के दाम में किसी भी तरीके की केाई बढ़ोतरी नही हुई है. मसूर दाल का दाम 90 से 100 रूपये किलो के दाम में ही बेची जा रही है. मूंग की दाल का रेट अगर देखें तो ये मार्केट में 120 से 130 रूपये किलो के भाव से बिक रही है.
तेल हो रहा सस्ता
आपको बतादें की तेल के दामों मं 50 रूपये तक की कमी हुई है. वहीं सप्ताह के हिसाब से चीनी के दामों में 2 रूपये प्रति किलो की बढ़त देखने को मिली है. इसके साथ ही आटा के दाम 5 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बढ़ गया है.