नई दिल्ली : युवाओं में बुलेट का क्रेज आज के ज़माने में बहुत तेजी से बढ़ता हुआ देखा जा रहा है. हर एक युवा यही चाहता है कि उसके पास भी एक बुलेट हो. वहीं बात अगर इंडियन ऑटो सेक्टर के अंदर मौजूद बुलेट की करें तो इसमें सबसे अधिक रॉयल एनफील्ड की बुलेट बिक्री करती है.
आज के वर्तमान समय में सबसे ज्यादा युवा रॉयल एनफील्ड की बुलेट ही लेना पसंद कर रहे हैं. लेकिन अब रॉयल एनफील्ड के भी होश उड़ाने आ रही है 90 के दशक वाली ऐसी पॉपुलर बुलेट, जो लॉन्च होकर पूरे ऑटो सेक्टर में धूम मचाने वाली है. जी हां दोस्तों आपको बता दे यामाहा की यामाहा आरएक्स 100, 90 के दशक में सबसे पसंद की जाने वाली और सबसे अधिक बिकने वाली बाइक रही है. लेकिन जैसे ही टेक्नोलॉजी आगे बड़ी इस यामाहा आरएक्स 100 बुलेट की प्रोडक्शन बंद हो गई.
इसी बीच मीडिया रिपोर्ट में एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. यह पॉपुलर यामाहा आरएक्स 100 बुलेट फिर से अपडेट वर्जन में लॉन्च होने वाली है. अबकी बार इसमें आपको एकदम नया लुक नए फीचर और तगड़ा अपडेट इंजन मिलने वाला है. आईए जानते हैं इस आने वाली यामाहा आरएक्स 100 की बुलेट की सारी जानकारी.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
सबसे पहले इस अपकमिंग यामाहा आरएक्स 100 में मिलने वाले सभी लेटेस्ट और स्मार्ट फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे देते हैं. इसमें अपको
पूरा स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला फीचर साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बाइक मॉनिटर, डिजिटल क्रूज कंट्रोल, डिजिटल मीटर, एबीएस ब्रेक और इमरजेंसी ब्रेक जैसे सभी फंक्शन दिए जा रहे हैं.
कीमत की जानकारी
बात अगर आने वाली यामाहा आरएक्स 100 की कीमत की करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 1,50,000 रुपए से शुरू हो सकती है. लेकिन यह कीमत अभी यामाहा द्वारा आधिकारिक तौर पर तय नहीं हुई है. वहीं इस बाइक को 2025 से 2026 तक लॉन्च करने की तैयारी है.