Vegetables Price Hike: जैसा की अब त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में सब्जियों के महंगे होने से लोगों की जेब पर असर पड़ने वाला है. वहीं जहां पर कोलकत्ता में दुर्गा पूजा का त्योहार बेहद उल्लास के साथ मनाया जाता है. जिसमें खबरों के हवाले से ये पता चला है, कि कोलकत्ता में अदरक, लहसुन और शिमला मिर्च के दामों में इजाफा हो चुका है. आपको बता दें, इस समय कोलकत्ता में अदरक के दाम आसमान को छू रहे है. जहां पर ये दाम अब 300 रूपये किलो के दाम पर पहंुचने जा रहा है. इसके साथ ही लहसुन के दाम में भी बढ़ोतरी की खबर सामने आ रही है.
कोलकत्ता में ताजी मिर्च के दाम की कीमत 200 रूपये के दाम पर जा पहुंचा है. इसके साथ ही शिमला मिर्च के दाम भी अब 200 रूपये से अब 230 रूपये तक हो गए है. बीन्स की कीमतो में इजाफे के साथ अब दाम 150 रूपये पर पहुंच चुका है. मार्केट में भिंडी और लौकी के दामों में बढ़ोतरी देखनें को मिल रही है. जहां पर ये प्राइस अब 50 से 60 रूपये किलो पर पहुंच चुका है. बताया जा रहा है, कि राज्य में सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी भारी बारिश के चलते की जा रही है. जहंा पर हाल ही दिनों में आई भारी बारिश में बहुत सी सब्ज्यिों की फसलें नष्ट हो गई थी.
वहीं पर टास्क फोर्स की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट से ये पता चला है, कि दीवाली तक सब्जियों के दाम में इसी तरफ से इजाफा होता रहने वाला है. जहां पर ये बढ़ोतरी ज्यादा भी की जा सकता है. त्योहारी सीजन के खत्म होने के बाद से इन कीमतों में थोड़ी राहत आने की संभावना है.
बताया जा रहा है, कि अदरक के प्रोडक्शन के लिए ज्यादातर राज्य मणिपुर पर आधारित रहते है. जहां पर आपुर्ति नही हो पा रही है. ऐसे में अदरक की कमी हो सकती है. जिसके चलते दामों में इजाफा हो रहा है. ये कीमतों में इजाफा इस त्योहारी सीजन तक चल सकता है. हाल ही के दिनों में सब्जियों की इन बढ़ती हुई कीमतों में किसी भी तरीके का कोई बदलाव नही किया जानें वाला है.