Onion Price Hikes: देश में अभी कुछ समय पहले ही टामटरों के दामों से लोग परेशान हो चले थे. वहीं अब जहां टमाटरों के दाम ठीक हो गए है. अब प्याज के दामों ने लोगों को रूलाना शुरू कर दिया है. बता दें,कि मार्केट में प्याज की आपूर्ति ना होने के कारण से प्याज के दामों में लगातार ही बढ़ोतरी देखनें को मिल रही है. इसके साथ ही बतादें, कि बीते कुछ दिनों में ही प्याज का ये दाम 50 फीसदी के रेट तक बढ़ चुका है. देश के तमाम हिस्सों और राज्यों की अगर हम बात करें, तो आपको बतादें, कि कई जगहों पर प्याज के दाम 100 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बेचें जा रहे है. वहीं पर कई जगहो पर ये दाम 80 और 90 रूपये प्रति किलो के रेट पर बेचें जा रहे है. एक रिपोर्ट में ये भी सामने आया है, कि जल्द ही ये दाम 150 रूपये प्रति किलो तक भी जा सकता है. वहीं दीवाली के समय पर भी ये दाम ऐसे ही बढ़े हुए ही रहने वाले है.
राजधानी दिल्ली में आज प्याज के दाम प्रति किलो पर 68 रूपये तक जा पहुंचे है. इसके साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है, कि जल्द ही ये कीमतें 150 रूपये को भी पार कर सकती है. थोक विक्रेता भी प्याज को 80 रूपये के दाम पर बेच रहे है. ई.कॉमर्स पोर्टल पर प्याज का रेट तकरीबन 67 रूपये प्रति किलो के हिसाब से चल रहा है.
वहीं बात करें अगर नोएडा की तो यहां की मार्केट में प्याज के दाम लगभग 100 रूपये प्रति किलो के दाम से चल रहे है. जहां पर लोकल वेंडर से जानने को मिला है, कि ये दाम 150 रूपये पर भी जा सकता है. इन त्योहारों के सीजन में प्याज के दाम से लोगों की जेब पर बहुत ही ज्यादा प्रभाव देखनें को मिल सकता है. दरअसल, प्याज के दामों में बढ़ोतरी मार्केट में प्याज की आपूर्ति के कारण से देखनें को मिली है. वहीं अभी दीवाली तक इनमें कोई गिरावट ना होने की संभावना जताई जा रही है.