आपकेा बतादें की धूप में निकलना आज कल कितना मुश्किल हो चला है वहीं पर इस भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. अगर आपके पास एक कार है और आप उस कार को इस चिल्लाती धूप में खड़ी करते है तो आपको बतादें की आपकी गाड़ी को बहुत से नुकसान हो सकते है. अब जब भी आप अपनी कार को इस गर्मी में बाहर पार्क करते है तो ऐसे में आपकेा कुछ बातों का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखना चाहिए नहीं तो आपकेा बहुत से नुकसान हो सकते है.
टायर्स हो सकते है खराब
ज्यादा देर धूप में गाड़ी खड़ी रहने से आपकी गाड़ी के टायर्स खराब हो सकते है. आपको बतादें की टायर्स में हीट पैदा होने की वजह से ये रास्ते में कई बार फट भी जाते है जिससे की आपको नुकसान हो सकता है. आपकी गाड़ी के टायर्स की लाइफ भी ऐसे में कम हो सकती है. इसलिए यहीं सलाह दी जाती है की आप अपनी कार को धूप और गर्मी में पार्क ना करें.
इंजन पर हो सकता है प्रभाव
आपको बतादें की धूप में जब भी आप अपनी कार को पार्क करते है तो इसका सीधा असर आपकी कार के इंजन पर होता है सलाह दी जाती है की आप अपनी कार के इंजन को जितना हो सके ठंडा रखें लेकिन धूप और गर्मी के चलते ये काफी ज्यादा गर्म हो जाता है. जिससे की आपकी गाड़ी की लाइफ भी कम हो जाती है.
केबिन
धूप में जब आप अपनी कार को पार्क करते है तो ऐसे में आपकी कार को केबिन गर्म हो जाता है जिसमंें की केबिन के टेेंपरेचर पर असर हो सकता है. इसके साथ ही केबिन के अंदर मौजुद रबर की चीजें खराब होने के चांसउ बढ़ जाते है इसलिए जरूरी है की आप अपनी कार को हमेशा छाव में ही पार्क करें.