Tata टाटा कंपनी का नाम देश की बड़ी कार निर्माता कंपनियों में शामिल है. इसके साथ ही आपको बतादें की कंपनी की सबसे किफायती कारों मे से एक है Tata Tiago EV टाटा टियागो ईवी जो की एक इलेक्ट्रिक कार है. बतादें की कंपनी ने इस कार को पिछले साल लाॅन्च किया था. वहीं इस कार की डिलीवरी इस साल जनवरी में की गई थी. बतादें की बहुत ही कम समय में ये कार लोगों की पहली पसंद बन चुकी है. कंपनी ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया की टाटा टियागों के तकरीबन 15,000 यूनिटस की सेल अभी तक हो चुकी है.
कीमत और फीचर्स
बतादें की टाटा कंपनी की इस कार की मांग गांव और शहर दोनों ही जगहों पर काफी ज्यादा है. वहीं बात करें अगर इस कार की कीमत की तो आपको बतादें की दिल्ली के एक्सशोरूम में इस कार की कीमत तकरीबन 8.69 रूपये तक की है. बाकी ईवी कारों की तुलना में ये कार सबसे अधिक तेजी से सेल हो रही है. आपको बतादें की जनवरी से लेकर अप्रैल तक के महीनें की सेल की बात की जाए तो कंपनी ने इस समय के दौरान तकरीबन 10,000 यूनिटस की बिक्री की है.
बतादें की कंपनी ने इस कार को चार वेरिएंट में पेश किया था जो है और. वहीं इसमें 5 कलर विकल्प यूजर्स को दिए जाते है जो है ट्रॉपिकल मिस्ट, सिग्नेचर टील ब्लू, मिडनाइट प्लम, प्रिस्टिन व्हाइट और साथ ही डेटोना ग्रे.
बैटरी पैक इस कार मे आपको दो बैटरी पैक दिए जा रहे है. जिसमें और शामिल है. बात करें अगर छोटी बैटरी पैक की तो ये 61 पीएस की पावर और 110 एनएम का पीक टार्क जेनेरट कार सकती है. वहीं इसका बड़ा बैटरी पैक तकरीबन 75 पीएस का पावर और 114 एनएम का पीक टार्क जेनरेट कर सकता है. एक फास्ट चार्जर की मदद से इस कार का महज 57 मिनट में फूल चार्ज किया जा सकता है.





