आपकों बतादें की कार निर्माण करने वाली बड़ी कंपनी ऑडी ने हाल ही में ये जानकारी देते हुए बताया है की कंपनी की सेल में तकरीबन 126 फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ है. मात्र तीन महिनों में कंपनी ने 1,950 कारों की बिक्री की है. इसके साथ ही कंपनी के पुराने माॅडल की बिक्री में भी काफी ज्यादा असर देखने को मिला है. बताया की गया है की पुरानी कारों के कारोबार में भी मजबुतर आई है जिसमें करीबन 50 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
जनवरी से लेकर मार्च तक जर्मनी की कार कंपनी ने 1,950 कारों की डिलिवरी की है. वहीं अगर बात करें पिछले साल की तो ये संख्श काफी कम रही थी. पिछले साल कारों की सेल तकरीबन 862 थी. ऑडी इंडिया ने बताया है की कंपनी पिछले 6 सालों में ये बिक्री अब तक की सबसे ज्यादा है.
कंपनी के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने ये जानकारी दी है की कंपनी ने पिछले साल की इस समय की अवधि में इस वर्ष की सेल में बड़ा फर्क पाया है. जिसमें उन्होनें बताया है की कंपनी की सेल में तकरीबन 126 फीसदी तक की बढ़ोतरी को देखा गया है. इसके साथ्र ही उन्होनें ये जानकारी दी है की उनके वाहनों में 16 माॅडल है जिसमें इस साल एसयूवी की बिक्री में 60 फीसदी की बड़ोतरी दर्ज हुई है.
हान ही में ऑडी की लाॅन्च हुई न्यू और की देश में जोरों शोरो से मांग की जा रही है. कंपनी अपनी पुारनी कारों का भी लगातार विस्तार कर रही है. बतादें की कंपनी के पुरानी कारों के भारत में तकरीबन 22 शोरूम है जिसें कंपनी इस साल 2023 के अंत तक 25 करने की तैयारी में है.