जैसा की हम सब जानते है की आज कल डिजिटल का दौर है. जहां पर हर छोटा या बड़ा काम अब आॅनलाइन ही हो रहा है. चाहे वो कोई बैकिंग का काम हो या फिर कोई छोटी सी चीज ही हमें क्यों ना खरीदनी हो हम सब पेमेंट भी अब डिजिटल पेमेंट ऐप के जरिए ही करने लगे है. जैसे जैसे जमाना डिजिटल की और आगे बढ़ रहा है वैसे ही साइबर क्राइम भी दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना साइबर हैकर्स कुछ नए तरीकों के जरिए से लोगों को ठग रहे है. उनके डिवाइस को और जरूरी जानकारियों को हासिल करने के लिए जान बिछाए जा रहे है. आए दिन आॅनलाइन ठगी के कुछ नए तरीके और केस सामने आ रहे है. तो चलिए जानते है इनके बारें में.
कैसे होता है FedEx Phishing स्कैम?
आपको बतादें की साइबर हैकर्स लोगों को FedEx पार्सल स्कैम के नाम पर काॅल करता है जिसमें वो यूजर्स को ट्रैक करता है. यूजर को FedEx Customer Care के नाम पर काॅल जाता है. और फिर यूजर को से बताया जाता है की उनके नाम पर एक इललीगल सामान का पैकेज मिला है. इतना ही नही इसके बाद यूजर को पुलिस ऑफिसर बनकर कॉल भी किए जाते है और वहीं यूजर को इस झुठे केस को जल्दी से निपटाने के लिए उनो पैसों की डिमांड की जाती है. आपको बतादें की ट्विटर पर एक यूजर ने इस केस के बारें में जानकारी देते हुए इस स्कैम की रिपोर्ट को साझा किया.
Online Movie Scam
इस स्कैम में साइबर हैकर्स यूजर के Online Movie इंटरेस्ट को अपना हथियार बनाते है. इसमें हैकर्स यूजर्स को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मूवी खरीद कर रेटिंग देने की बजाय उन्हें एक अमाउंट का आॅफर देते है. जैसे ही यूजर की कमरई होना शुरू होती है. वैसे ही हैकर्स यूजर की इनकम पर रोक लगा देते है. आपको बतादें की गुजरात में रहने वाले एक कपल ने इस स्कैम के बारें में बताया है.