Nirahua & Pakhi Hegde Bhojpuri Romance Video: भोजपुरी गाने इन दिनों ऐसे सोशल मीडिया पर आग लगाए हुए है कि तेज गर्मी ये बीच ये गाने खूब तापमान को बढ़ा रहें है. हाल ही में निरहुआ का एक ऐसा हॉट रोमांस वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर सभी को जवानी चढ़ जायेगी. बता दें आपको भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) का एक रोमांस डांस वीडियो इन दिनों बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों इस वीडियो में ऐसे सेक्सी डांस और रोमांस करते दिख रहें है कि आप भी इनको देख पानी पानी हो जाएंगे.
बता दें, भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) का एक गाना जो कि दिल के मामला बा’ (Dil Ke Mamla Ba) है. ये इन दिनों खूब धमाल सोशल मीडिया पर मचाता हुआ नजर आ रहा है.
दोनों इस गाने पर ऐसा जबरदस्त रोमांस करते दिख रहें है कि लोग भी इन दिनों की जोड़ी को काफी पसंद कर रहें है. इस गाने में जहा एक तरफ एक्ट्रेस पाखी निरहुआ को अपने तन बदन से रिझा रहीं है तो वहीं दूसरी ओर निरहुआ एक्ट्रेस पाखी से अपना पीछा छुड़ाते दिख रहें है.
एक्ट्रेस ने उतार दी लूंगी
वायरल हो रहें वीडियो में निरहुआ और पाखी दोनों ऐसे रोमांस में डूब चुके है कि पंखी ने तो खुल्लम खुल्ला रोमांस करना खेतों में ही शुरू कर दिया. हैरनी तो तब हुई जब पाखी को रोमांस का इतना जोश चढ़ा कि पाखी ने निरहुआ को अपनी अदाओं में फसाने के लिए अपनी लुंगी तक खोल डाली.
Viral हो रहें गाने को एक यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो पर अब तक कई मिलियन व्यू आ चुके है. इस वीडियो के एक्ट्रेस पाखी अपनी लुंगी उतार कर व्हाइट शर्ट और रेड शॉर्ट और ब्लाउज में दिख रही है. जिसमें वो काफी हॉट एंड बोल्ड दिखाई दे रही है.