Pixel 8 : नए नए फोन के बीच गूगल ने भी अपनी Pixel 8 सीरीज वाला नया Pixel 8 Pro SmartPhone लॉन्च कर डाला है. अमेजिंग लुक के साथ क्रेजी फीचर्स वाला यह स्मार्टफोन सभी को काफी पसंद आ रहा है. वहीं इसमें दिए जा रहे है सभी फीचर्स एकदम लेटेस्ट और न्यू है.
फोन की बैटरी की अगर बात करें तो इसमें यानि Pixel 8 Pro फोन में आपको धांसू बैटरी दी जा रही है, जो काफी अच्छी तगड़ी बैटरी लाइफ देने वाली है. आईए जान लीजिए इस फोन की बाकी की डिटेल्स और इस फोन की प्राइस रेंज भी.
Google Pixel 8 की कीमत (Price)
कीमत की जानकारी भी आपको दे दी है. इस फोन यानि Google Pixel 8 Pro स्मार्टफोन की कीमत तकरीबन 60,000 से 65,000 रुपये के बीच में होने की संभावना जताई जा रही है. स्पेस के मामले में आपको 128GB की इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है.
Google Pixel 8 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (Features)
Pixel 8 सीरीज में आपको मिलेगी फुल एचडी प्लस वाली फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाली 120HZ रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले. यह डिस्प्ले आपको 6.17 इंच का ऐमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगी.
Pixel 8 Pro कैमरे (Camera)
वीडियो के लिए और फोटोग्राफी के लिए इस फोन यानि गूगल पिक्सल सीरीज में आपको पहला कैमरा 50MP का प्राइमरी कैमरा के तौर पर दिया है. दूसरा कैमरा इसका 12 MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ दिया है. वीडियो कॉलिंग के लिए और सेल्फी के लिए इसमें आपको 11MP फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है.
Pixel 8 Pro स्मार्टफोन बैटरी (Battery)
Battery के मामले में इसमें आपको पावर के लिए दी जा रही है तगड़ी वाली 4485 mAh की दमदार बैटरी. यह बैटरी आपको एकदम तगड़ी और धांसू बैटरी दी जा रही है. इस गूगल के फोन को यानी इस सीरीज वाले स्मार्टफोन को आप एक बार में फुल चार्ज होने के बाद लंबे समय तक चला सकते है.