विदेश में बेहतरीन जाॅब को छोड़कर के हीरयाणा के कुलदीन सिंह खेतों में डेढ़ एकड़ की जमीन में अब ड्रैगन फ्रूट की खेती कर लाखों रूपये की कमाई कर रहे है. उन्होनें बताया की मार्केट में जब वे इस फल को बेचने के लिए जाते है तो मार्केट में ट्रेडर उसका आकार और सेल्फ लाइफ की और ध्यान देते है इसके साथ ही वे उसकी मिठास और रंग को भी देखते है.
आपकेा बतादें की कुलदीन विदेश में अपनी 4500 डाॅलर की नौकरी को छोड़ कर के अपने खेतों में हरियाणा में आज ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे है. जहां पर 90 फीसदी तक ड्रैगन फू्रट का आयात वियतनाम जैसे देशो तक किया जाता है. जिसके कारण से इस फल की कीमतें यहां पर काफी ज्यादा है. इस फल में बहुत से पोष्क तत्वों को पाया जाता है जिसके कारण से इस फल की डिमांड काफी ज्यादा है. कुलदीप ने बताया की अगर देश में इस फल की खेती केा सही से किया जाए तो किसानों को काफी ज्यादा फायदा हो सकता है. वहंी इस फल को ज्यादा देखभाल की आवश्यकता नही होती है.
बतादें की हरियाणा के करनाल में घरौंडा में राणा ड्रैगन फ्रूट फॉर्म में कुलदीन पिछले 4 सालों से ही ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे है. पहले उन्होनें आधे एकड़ में इस फल की खेती की शुरूआत की थी. इस समय उनके पास तकरीबन 2.5 एकड़ में ड्रैगन फ्रूट की खेती है. वहंी साथ में आपकेा बतादें की इस समय में कुलदीप के पास लगभग 60 से भी ज्यादा वैरायटी के ड्रैगन फ्रूट मौजुद है. बतादें की कुलदीप ने अपने इस बिजनेस के लिए साउथ अफ्रिका में अपनी हाइड्रोकार्बन इंजीनियर की जाॅब को छोड़कर हरियाणा में ड्रैगन फ्रूट की खेती करना 4 साल पहले शुरू किया था. जो की आज उन्हें करोड़ो रूपयों केा मालिक बना रहा है.