सिर में डेंड्रफ होना बहुत ही आम बात है लेकिन इसे खत्म करना बहुत ही मुश्किल होता है. हालांकि इसके लिए बाजार में बहुत प्रकार के शैंपू और तेल आजकल देखने के लिए मिलते हैं जिनका असर कुछ समय के लिए होता है और डैंड्रफ फिर से आ जाता है. पर जहां दवाई काम नहीं आता वहां दादी – नानी के नुस्खे काम आते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही नुस्खे के बारे में बताएंगे जिससे आपके सिर में हो रहे डेंड्रफ की छुट्टी हो जाएगी. जी हां हम बात कर रहे हैं नींबू की.
डैंड्रफ के कारण करना पड़ता है बहुत सी परेशानियों का सामना
आज के दौर में लोगों के डैंड्रफ के साथ-साथ हेयर फॉल होना भी बहुत आम बात हो गई है. हेयर फॉल बहुत से कारणो से हो सकता है जैसे कि मोटापा, पॉल्यूशन, हार्मोनल चेंजेज और टेंशन आदि. लेकिन अगर हम बात करें डेंड्रफ की तो यह एक बीमारी की तरह है. इसमें पहले सफेद रंग की पपड़ी सिर में अधिक मात्रा में देखने को मिलती है जो कि सिर में जम जाती है और फिर धीरे-धीरे अपना प्रभाव दिखाते हुए त्वचा को खराब करने लगती है. जिसके कारण लोगों को बालों से जुड़ी बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. डैंड्रफ के कारण आपको न सिर्फ हेयर फॉल जैसी परेशानी का सामना करना पड़ता है बल्कि खुजली और बालों की जड़ों के कमजोर होने जैसी परेशानियों को भी झेलना पड़ता है. ऐसे में सबसे कारगर नुस्खा नींबू का है जिसे आप बहुत तरीके से बहुत सी चीजों के साथ इस्तेमाल करके इस परेशानी से निजात पा सकते हैं. आई इसके बारे में जानते हैं
ऐसे करें डैंड्रफ हटाने के लिए नींबू का इस्तेमाल
नींबू का रस और एलोवेरा दे आपको डैंड्रफ से छुट्टी
अगर आप भी मार्केट में आए बहुत से एंटी डैंड्रफ शैंपू और तेल को इस्तेमाल करके हो चुके हैं परेशान तो अब नानी दादी का यह नुस्खा सिर्फ आपके लिए. इस नुस्खे में आपको तीन चम्मच ऐलोवेरा जेल में सिर्फ एक नींबू के रस को मिलाकर एक पेस्ट बनाना है. पेस्ट बनाने के बाद इसे बालों की जड़ों में लगा कर आधे घंटे के लिए छोड़ दे. उसके बाद अपना सिर अच्छे से धो ले. इस नुस्खे को कुछ समय तक लगातार इस्तेमाल करने के बाद आपको डैंड्रफ कभी नहीं सताएगा.
नींबू का रस और नारियल तेल भी होगा कारगर साबित
इस नुस्खे को रात के समय इस्तेमाल करें. सोने से पहले तीन चम्मच ऐलोवेरा जेल में एक नींबू के रस को अच्छी तरीके से मिलकर एक पेस्ट बना ले फिर उसे पेस्ट को अपने बालों की जड़ों में लगे और पूरी रात लगा रहने दे और सुबह अपने बालों को माइल्ड शैंपू से अच्छे से धो ले. ऐसा आपको हफ्ते में काम से कम दो बार करना है. जिससे कुछ ही समय में धीरे-धीरे आपको मिलेंगे आपके डैंड्रफ फ्री हेयर्स.
जानिए क्यों है नींबू फायदेमंद और डायरेक्ट सर पर क्यों नहीं लगना चाहिए
दरअसल नींबू के रस में सिट्रिक एसिड पाया जाता है जो की हमारे स्कैल्प के पीएच मान को न्यूट्रल करने में. हमारे स्कैल्प पर मलसेजिया नामक फंगस के कारण पपड़ी जमनी शुरू होती है जिसे हम डैंड्रफ कहते हैं. नींबू में मलसेजिया फंगस से लड़ने की क्षमता होती है इसी वजह से नींबू को डैंड्रफ के लिए बहुत कारगर बताया गया है. लेकिन कभी भी नींबू का स्कैल्प पर सीधे इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इससे स्कैल्प की त्वचा मैं परेशानियां हो सकती हैं.