पशुपालन आज के समय में एक काफी अच्छा और बेहतर बिजनेस बनता जा रह है. ऐसे में सरकार भी इस बिजनेस को प्रोत्साहन दे रही है. आपको बतादें की इस बिजनेस को पहल देने के लिए बिहार सरकार ने हाल ही में देसी गाय की खरीद पर सब्सिडी मुहाया कराने का ऐलान किया है. इसके लिए देसी गौपालन योजना को प्रोत्साहित किया जा रहा है. जिसके लिए आवेदन करने के लिए लास्ट डेट 1 सितंबर 2023 की तय की गई है.
आपकी जानकारी के लिए बतादें की सरकार ने इस योजना की पहल इसलिए की है की वे राज्य के किसानों, पशुपालकों और बेरोजगारों को एक बेहतरीन अवसर प्रदान कर सके. जिससे की लोगों कीे आय बन सके और बढ़ सके. इसके साथ ही उनका विकास भी हो सके.
आपकेा बतादें की सरकार की उपलब्ध कराई हुई इस योजना को हर कोई चाहे केाई छोटा किसान हो या बड़ा किसान हो, जिनके पास खेती करने के लिए अपने जमीन नही है वे सब सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते है. योजना को राज्य के हर एक जिले और ग्रामीण क्षेत्र मे ंलागू किया गया था.
मिल रही है कितनी सब्सिडी
आपको बतादें की इस योजना के तहत पिछड़ी हुई जातियों को 75 प्रतिसत तक की सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं दूसरे वर्ग के लोगों को इसमें 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है. इसके साथ ही आपकेा बतादें की 15 से 20 देसी गाय और हिफर, बाछी के लिए तकरीबन 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी आपको मिल जाएगी. इनकी लागत को अन्य वर्ग के लिए 1 लाख 60 हजार तक की तय की गई है वही पिछडें हुए वर्ग के लिए ये लागत 1 लाख 20 हजार रूपये तक की तय की गई है.