Business Idea: दीवाली का त्योहार नजदीक है, ऐसे में सभी लोग अपने घरों को सजाते है, जिसके चलते मार्केट में डेकोरेशन के सामान की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाती है. अगर आप ऐसे में डेकोरेशन के सामान और इलेक्ट्रिक लाइटस के बिजनेस केा शुरू करते है, तो आपको काफी ज्यादा मुनाफा मिल सकता है. इस बिजनेस में आप मोटी कमाई के हकदार बन सकते है. इस बिजनेस में आपको ज्यादा पैसा लगाने की जरूरत नही होगी. कम लागत में इस बिजनेस को आप शुरू कर सकते है. देश में आए दिन कोई ना कोई त्योहार आता ही रहता है, जिसके चलते आपको इस बिजनेस में कभी भी लाॅस नही होगा. हर महीने आपकी कुछ ना कुछ कामई हो ही जाएगी. इस डेकोरेशन के बिजनेस में आपको लाइटस, लड़ियां और दिए इन चीजों को शामिल करना चाहिए.
दीवाली डेकोरशन में शामिल करें ये चीजें
लोग अक्सर अपने घरों को सजानें के लिए रंग बिरंगी मोमबत्तियों का इस्तेमाल करते है. जहां पर इसमें लोग बहुत तरह की लड़ियों को भी अपने घरों में लगाते है, इसके साथ ही में इलेक्ट्रिक लाइटस तो हर कोई अपने घरों को सजानें के लिए इस त्योहार पर लगाता ही है. ऐसे में आप अपने इस छोटे से बिजनेस में मोमबत्तियां, लाइटस, दिए और डेकोरेशन के लिए बहुत तरह से लड़ियों को भी शामिल कर सकते है. जिससे आपके इस बिजनेस में मुनाफा हो सकता है. लागत की बात करें, तो केवल 10 हजार में आप ये बिजनेस शुरू कर सकते है. इन सभी चीजों के लिए राॅ मैटिरियल आपकेा मार्केट से आसानी से उपलब्ध हो ही जाएगा. इलेक्ट्रिक लाइटस ना केवल घरों पर बल्कि दीवाली के समय में आपकेा इमारतों पर भी देखनें को भी मिल जाती है. जिसमें लोग अपने घरों में पेड़ और पौधों को सजानें के लिए भी इनका इस्तेमाल करते है. घर की चैखट को सजानें के लिए रंगीन फूलों की माला और डेकोरेशन के लिए सुंदर लड़ियों को लगाया जाता है. इस बिजनेस को आप ऑनलाइन भी शुरू कर सकते है.