बतादें की भारत के कई इलाकों में मानसून ने दस्तक दे दी है. ऐसे में डेंगू फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ चुका है. आपको बतादें की डेंगू फैलने का ज्यादा खतरा बारिश में मौसम में बढ़ जाता है. बरसात के मौसम में जगह जगह पर पानी भरने से डेंगू के मच्छर पैदा होते है. आपकेा बतादें की ये डेंगू का बुखार इतना ज्यादा खतरनाक होता है की हर साल इससे लाखों लोगों की जान जाती है.
अगर बात की जाए इसके लक्षणों के बारें में तो आपको बतादें की इस बुखार के लक्षण नाॅर्मल खासी जुखाम और बुखार की तरह ही होते है. बहुत से लोग इसे अनदेखा भी कर देते है. जिससे जान जाने तक का खतरा होता है. इस बुखार में तबीयत धीरे धीरे काफी ज्यादा बिगडने में लगती है. लानरवाही के चलते इसमें लोगों की जानें चली जाती है. आपकेा बतादें की इस बारिश के मौसम में अगर आपके सर में तेज दर्द और कई दिनों से बुखार की समस्या बनी हुई है तो ऐसे में आपको एक बार डाॅक्टर को जरूर चैक करा लेना चाहिए.
ये है डेंगू के लक्षण
मसल्स और ज्वाॅइंटस में दर्द
सर में दर्द
तेज बुखार
आखों में पेन
चक्करों का आना
उल्टी आना
ये है बचने के उपाय
बतादें की डेंगू का मच्छर ज्यादातर तौर पर साफ पानी मे ंया फिर जमा हुए पानी में ही पैदा होता है ऐसे में आपको इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए की आप अपने घर में कही पर भी पानी को जमा ना होने दे और घर के हर हिस्सें का सुखा कर ही रखें. इसके साथ ही घर में साफ सफाई का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखें. अपने कूलर में पानी को हर रोज चेंज करें. इसके साथ ही इसमें कैरोसिन के तेल का इस्तेमाल करें. पानी की टंकियों को अच्छे से बंद करें. इसके साथ ही कपडों में आप फुल स्लीव के कपड़ें को ही पहने जिससे मच्छरों के काटने की क संभावना कम हो. अगर आप अपने अंदर कोई भी लक्षण ऐसा देखतें है जो की उपर बताया गया है तो तुरंत अपने डाॅक्टर से संपर्क करें.