आपको बतादेें की देश भर में डेंगू के मामलें अब तेजी से बढ़ती ही जा रहे है बारिश के मौसम में कई तरीकें की नई बीमारी और संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. लेकिन ऐसे में मौसम में बेहद खतरनाक होता है डेंगू का मच्छर. ये मच्छरों से होने वाली गंभीर बिमारियां जल्द ही व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लेती है. जिनमें खतरनाक बीमारी है डेंगू. देश में डंेगू के मामलें अब लगातार बढ़ते ही जा रहे है.
ये एक खतरनाक बीमारी है जो की एडिज मच्छर के काटने से फैलती है. इसके साथ ही इसे हडिडयों के बुखार के नाम से भी जाना जाता है. जिसमें की फ्लू से मिलते जुलते लक्षण नजर आते है. इसके लिए जरूरी है की आप मच्छरों से दूरी बनाकर के रखें. साथ ही अपने आस पास में साफ सफाई का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखें. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी ही टिप्स के बारें में जिनकी मदद से आप डेंगू के प्रभाव से जल्छ ही रिकवर कर सकेगें तो आइए जानते है इनके बारें में.
ये होते है डेंगू के लक्षण
आपको बतादें की इस बुखार में आमतौर पर लोगों में सिरदर्द, उल्टी, बुखार, शरीर में दर्द, मतली, मसूड़ों या फिर नाक से खून आना और पेट में दर्द जैसे लक्षण नजर आते है.
डेंगू से जल्द रिकवर होने के लिए अपनांए ये टिप्स
आपको बतादें की डेंगू बुखार का कोई ईलाज नही है. इसमें आप केवल कुछ सावधानियां और कुछ टिप्स की मदद से ही इस बीमारी के लक्षणों और प्रभावों को कम कर सकते है तो आइए जानते है इसके बारें में.
भरपूर पानी पींए
डेंगू बुखार में जल्द ठीक होने के लिए बेहद जरूरी है की आप ढेंर सारा पानी या फिर पेय पदार्थ को पीए. ये बेहद जरूरी है की आप अपने शरीर को हाइड्रेट रखें. 4 से 5 लीटर पानी पीना इसमें बेहद आवश्यक हो जाता है.
खुद अपना इलाज ना करें
आपको बतादें की बहुत से ऐसे लोग होते है जो की बुखार को आमतौर पर डाॅक्टर को नही दिखाते है जिसके चलते उन्हें बाद में काफी दिक्कतें हो सकती है. इसलिए जरूरी है की आप अपने बुखार को डाॅक्टर केा जरूर दिखांए और चैकअप जरूर करांए.
कुछ ना कुछ जरूर खांए
आपको बतादें की इस बुखार में जरूरी है की आप कुछ ना कुछ जरूर खाते रहे. इसमें अगर आपको उल्टी जैसा महसूस होता है तो आपको अपने डाॅक्टर से संपर्क करें.