DeepFake: सोशल मीडिया पर अवैध रूप से हो रहे डीपफेक के इस्तेमाल को लेकर के इस समय सरकार चिंता में है. जिसके लिए सरकार अब इस डीपफेक ऐप को लेकर के कई सख्त कानून बनानें कि तैयारी में है. केंद्रिय संचार इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज गुरूवार के दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस ऐप से हो रहे गलत कामों के बारें में जानकारी देते हुए, ये बयान दिया है. दरअसल, डीपफेक ऐप के अवैध उपयोगों को रोकने के लिए अब अश्विनी वैष्णव इससे जुड़े कुछ बेहद सख्त कानूनों को लागू करने जा रहे है. जिससे इसके गलत इस्तेमाल को रोका जा सके.
तेजी से गलत कामों के लिए इस्तेमाल हो रहा डीपफेक
आपको बतादें, कि सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से डीपफेक ऐप का गलत इस्तेमाल देखनें को मिल रहा है. जिसके खिलाफ एक बड़ा एक्शन लेने जा रही है. आज ही केंद्रिय संचार इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात की जानकारी को प्रेस के साथ साझा किया है. जिसमें उन्होनें इसके गलत उपयोग को रोकने के लिए सख्त कानून बनानें की बात कही है. उन्होनें ये बात वायरल हो रही डीपफेक वीडियो के चलते कही है. जिसमें अगर कोई भी व्यक्ति इस ऐप को अवैध रूप से इस्तेमाल करता पाया जाता है, तो उसे दंड भुगतना पड़ सकता है.
अश्विनी वैष्णव का डीपफेक को लेकर बड़ा बयान
आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्विनी वैष्णव ने डीपफेक को समाज के लिए एक नया खतरा बताया है. जिसमें कि उन्होनें ये भी कहा है, कि इसके गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए कुछ सख्त नियम बनानें के लिए भी बयान दिया है. इसके गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए आज बैठक भी की गई थी. वहीं डीपफेक के अवैध रूप से हो रहे इस्तेमाल की रोकथाम को उन्होनें 4 स्टेप्स में भी बांटने की बात कही है. जिसमें उन्होनें सबसे पहले इसके इस्तेमाल का पता लगाना, वहीं दूसरे नंबर पर इसको रोकना, तीसरे स्थान पर इसकी रिपोर्ट और आखिरी में लोगों को इसके खिलाफ जागरूक करना. ये सभी पहलु इस ऐप से बन रही गलत वीडियो को रोकने के लिए निभाए जाने वाले है. वहीं इस डीपफेक पर काम कर रही कंपनियों के साथ ही अश्विनी वैष्णव ने बात चीत की है. जिससे जल्द से जल्द से इसके खिलाफ कोई सख्त एक्शन लिया जा सके.