आपको बतादें की गलत खान पान की वजह से और खराब लाइफस्टाइल के चलते अब लोगों केा डायबीटिज की समस्या होने लगी है. जिसको साइलेंट किलर भी कहते है बतादें की इस बीमारी का कोई ईलाज अभी तक उपलब्ध नही है. बतादें की इस बीमारी में इंसान के बाकी के अंगो पर भी बुरा प्रभाव देखने को मिलता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपकेा बतानें जा रहे है कुछ ऐसे ही ड्रिंक्स के बारें में जिनकी मदद से आप अपने डायबीटिज को कंट्रोल में कर सकते है.
बतादें की जिन्हें डायबीटिज की बीमारी होती है उन्हें इस बात की सलाह दी जाती है की वे चाय या कोई भी चीनी मिक्स पेय पदार्थ का सेवन बिल्कुल भी ना करें. चीनि से बनी हुई चीजों की बजाय आप इन ड्रिंक्स का कर सकते है सेवन तो चलिए जानते है इनके बारें मंे.
करेले का जूस
आपकेा बतादें की करेले के जूस में बहुत से जरूरी एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते है जो की डायबीटिज के मीरजों के लिए काफी अच्छे होते है. इससे डायबीटिज के मरीजों के बल्ड में शुगर लेवल काफी कंट्रोल में रहता है. बतादें की इस ड्रंीक में काफी कम कैलोरी पाई जाती है जिसकी मदद से आपको शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है.
मेथी का पानी पींए
आपको बतादें की डायबीटिज के मरीजों के लिए से एक सबसे ज्यादा हेल्दी ड्रंीक हो सकता है. इसके साथ ही इसके बीज और पत्तें डायबीटिज में काफी मददगार साबित हो सकते है. आप रात के समय इन मेथी के दानों को एक गिलास पानी में भिगोकर रख दें. अगली सुबह आप इस ड्रींक को पी सकते है.
ग्रीन टी
डायबीटिज में ग्रीन टी का सेवन बहुत ही बेहतरीन माना जाता है इससे आपका बल्ड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है साथ ही आप इस ड्रींक को बेहतरीन बनाने के लिए इसमें दालीचीनी के घोल को भी डाल सकती है जो इसके स्वाद को बढ़ा देता है.