देश भर में हर जगह केले को खाया जाता है और इस बात में कोई सदेंह नही है की केला सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है.ऐसे में यदि आप डायबिटीज के मरीज है तो कच्चे केले का सेवन आपके लिए काफी लाभदायक हो सकता है. क्योंकि इसमे स्टार्च की मात्रा भरपूर होती है.
वैसे तो केले को हमारे शरीर के लिए पावरहाउस का नाम दिया जाता है लेकिन क्या आप जानते है की कोनसा केला हमारी बॉडी के लिए अच्छा और फायदेमंद होता है.देश के हर कोने में यू तो केले का अलग अलग तरीके से प्रयोग किया जाता है.परंतु क्या हम ये जानते है की कोनसे केले को खाने से हमे ज्यादा फायदे कतल सकते है.केले के भी बहुत से प्रकार होते है जैसे पीला और हरा केला, चित्तीदार और ब्राउन केला.
कच्चा केला खाने से डायबिटीज के मरीज को बहुत से फायदे होते है वहीं दुसरी ओर पके हुए केले के सेवन से डायबिटीज के मरीज को काफी नुकसान हो सकता है.क्योंकि इससे ब्लड शुगर लेवल काफी हाई हो जाता है.कच्चे केले में स्टार्च की मात्रा अधिक होती है जिससे पाचन शक्ति ठीक से काम करती है.
कच्चे केले में एक सब्जी के गुण पाए जाते है.इसके साथ ही ये घुलनशील फाइबर की तरह काम करता है.कच्च केला मोटे लोगों के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है. इसका एक बार सेवन करने से दीन में ज्यादा भूख नही लगती.
कच्चा केला हार्ट और किडनी के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. क्योंकि इसमे पोटेशियम की मात्रा बहुत होती है जिससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है.