Komal Rangili : कोमल रंगीली की अदाएं जो एक बार देख लेता है वह उनका बहुत बड़ा फैन बन जाता है. यह किसी से छिपा नहीं है कि डांसर कोमल रंगीली सबको फिदा कर देने वाली डांसर है. हर कोई कोमल रंगीली की रंगीन अदाओं को देखकर मदहोश हो जाता है.
फिलहाल सोशल मीडिया पर कोमल रंगीली का एक ऐसा रंगीन डांस सामने आया है जिसमें वह अपनी कमर को एकदम बिंदास तरीके से घुमाती हुई दिख रही है.
हर कोई कोमल के इस डांस को देख कोमल की रंगीन अदा और उनके लटके झटकों की जमकर तारीफ करता नहीं थक रहे है. वैसे तो मौजूदा समय में ऐसी कई डांसर हैं जो अपने डांस के जरिए लाखों लोगों को अपना फैन बना रही हैं. लेकिन कोमल रंगीली लोगों के दिलों पर ऐसी छाई हुई है कि लोग उनकी वीडियो इंटरनेट पर बार-बार सर्च कर कर के देखते हैं. पहले आप इस वीडियो को देखें जिसमें कोमल काले रंग के घाघरे में अपनी कमर को एकदम बिंदास और जबरदस्त एनर्जेटिक तरीके से हिला रही हैं.
कोमल रंगीली की अदा को देखकर मौजूदा भीड़ उनपर जमकर नोट बरसाती हुई दिख रही है. साथ ही साथ कोमल का डांस लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि मौजूदा भीड़ कोमल के डांस को देखकर खूब लुत्फ उठा रही है.