Dry Eye Syndrome: ठंड के मौसम में कम पानी पीते है, इसके साथ ही आज प्रदुषण भी काफी ज्यादा तेजी से फैल रहा है. जिसका असर हमें अपनी आंखों पर देखनें को मिलता है. इस मौसम में अक्सर देखा जाता है, कि शुष्क हवांए होने के कारण् से हमारी आंखें बेहद जल्द ही ड्राई हो जाती है. जिसमें कि इस समय प्रदुषण भी हमें लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. इस आमतौर पर ड्राई आई सिंड्रोम भी कहते है. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारें में बतानें के लिए जा रहे है. जिसकी मदद से आप अपनी इस परेशानी से छुटकारा पा सकते है.
पहले समझे क्या है ड्राई आई सिंड्रोम
आपको बतादें, कि ये एक ऐसी परेशानी है, जिसमें आपकी आंखों में ड्राइनैश आ जाती है. जिसके साथ ही में इस दौरान आपकी आंखों में काफी खुजली और दिक्कत हो जाती है. ये ज्यादा तर सर्दियों के मौसम में चलने वाली शुष्क हवाओं के कारण से होती है. कई बार लोगों को इस परेशानी के चलते कम दिखाई भी देनें लग जाता है.
कैसे करें इस परेशानी को ठीक
इस ड्राई आई सिंड्रोम में हमें अक्सर देखनें को मिलता है, कि हमारी आंखों में खुजली और जलन जैसी परेशानियां होने लग जाती है. जिसको ठीक करने के लिए कुछ उपाय करने बेहद जरूरी होते है. ऐसे में कुछ बेहतरीन उपाय है ये.
काम से जरूर लें थोड़ी देर का ब्रेक
आपको बतादें, कि अगर आप सारा दिन लेपटॉप या फोन पर काम करते है, तो आपको थोड़ी देर के लिए स्क्रीन पर से अपनी नजरों को जरूर हटाना चाहिए. क्योंकि स्क्रीन का हमारी आंखों पर बहुत ही खराब प्रभाव देखनें को मिलता है. इसलिए काम से थोड़ी देर का ब्रेक जरूर लें.
प्रदुषण से अपनी आंखों को करें प्रोटेक्ट
अगर आप बाहर जाते है, तो ऐसे में प्रदुषण से अपनी आंखों को बचाना बेहद जरूरी है. जिसमें आपको अपनी आंखें हमेशा कवर कर के रखनी चाहिए. ऐसे में आप जब भी अपने घर से बाहर जाते है, तो अपनी आंखों को कवर करें और चश्में जरूर पहनें.