आज हम आपको यहां बताएगें की टायर इंडस्ट्री में हो रहे नए बदलाव के बारें में. जहां आप जान पाएगें पंचर प्रूफ टायरों के बारें में इसके साथ ही हम आपकेा यहां बताने जा रहे है की क्यो लोग अब ट्यूब वाली टायरों पर भरोसा नही करते है. तो चलिए जानते है.
आपको बतादें की भारत में टायर इंडस्ट्री काफी तेजी से बढ़ रही है. बतादें की पहले टायर और ट्यूब वाली गाड़ियां ज्यादातर देखने को मिलती थी. लेकिन अगर अब की बात की जाए तो आपको बतादें की इस समय की गाड़ियों में ट्यूबलेस टायर मिलने लगे है. बतादें की बीतें कुछ सालों में पंचर प्रूफ टायर काफी खबर में है. यहां हम आपको बताएगें की पंचर प्रूफ टायर के बारें में.
आपको बतादें की ट्यूब वाले टायर आज भी मार्केट में उपलब्ध है लेकिन इनमें एक दिक्कत है की इनके पंचर होने के बाद काफी परेशानी होती है. क्योंकि अचानक से ही टायर पंचर हो जाने से गाड़ियों केा बैलेंस अचानक से बिगड़ जाता है. जिससे लोगों को काफी चोट भी आ सकती है. ऐसे में अगर आप ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल करते है तो ये आपके लिए काफी सुरक्षित होते है. आज कल लोगों का जीवन काफी व्यस्त हो गया है जिसके कारण लोग ज्यादा टेंशन नही लेना चाहते है.
बतादें की ट्यूबलेस टायर देखनें में ट्यूब की तरह होते है लेकिन इसमें ज्यादा ट्यूब का इस्तेमाल नही किया जाता है. आपको बतादें की इसमें एक अलग तरीके का टायर यूज किया जाता है. जो काफी बेहतर और मजबूत होता है. जो रिम के साथ एक एयरटाइट सील को बना देता है. जिसे सीधे तौर पर रिम पर लगाया जाता है. इन टायर्स को सेल्फ हीलिंग टायर्स और पंचर प्रूफ टायर्स भी कहा जाता है. इन टायर्स में अगर कोई किल या फिर पिन भी लग जाए तो ये टायर अपने आपको सेल्फ हील कर लेते है जिसके कारण ये टायर्स काफी बेहतर और मजबूत माने जाते है.