Tata Sumo : इंडियन मार्केट के अंदर अगर ऑटो सेक्टर की जानकारी दे तो, इसमें रोजाना कई ना कोई न्यू गाड़ी लॉन्च होकर उधम मचा रही है. हमेशा ऑटो सेक्टर में ऐसी गाड़ी पेश होती है जो पूरी मार्केट में हल्ला गुल्ला मचा देती है. साथ ही साथ कुछ गाड़ियां तो इतनी मशहूर है की उनके फीचर और स्पेसिफिकेशन सबके दिलों पर छाए हुए रहते है. इसके अलावा दूसरे ओर कुछ गाड़ियां अपने मॉडल के डिजाइन से और कुछ गाड़ियां अपने लुक्स से इतनी स्टाइलिश होती है कि लोग उससे अट्रैक्ट होकर उसकी देखकर ही खरीदने लगते हैं. लेकिन आज जिस गाड़ी के बारे में जानकारी दे रहे है वो गाड़ी इतनी ब्यूटीफुल है कि लोग इसमें बैठे लोगों को मुड़ मुड़कर देखेंगे.
सारी बाते बताने से पहले आपको इस गाड़ी का नाम बता देते है. इस गाड़ी का नाम है Tata Sumo, इस गाड़ी को देखने के बाद आप लोग खुद को रोक ही नहीं पायेंगे और तुरंत इसको खरीदने की सोचेंगे और चाहेंगे जल्द से जल्द आप इसको अपना बनाए. बहुत ही जल्द टाटा की ये गाड़ी लॉन्च होकर सड़कों पर दिखने वाली है. इसमें आपको सॉलिड और टिकाऊ इंजन दिया जा रहा है. साथ ही इसके फीचर्स भी एकदम न्यू और बड़ियां है.
Tata Sumo का इंजन
अगर इस कार के इंजन की बात करें तो इस नई टाटा की कार Tata Sumo 2023 में आपको मिलने वाला है 2936cc का डीजल इंजन. माइलेज के मामले में ये गाड़ी आपको 15 किमी प्रति लीटर माइलेज देगा.
Tata Sumo की कीमत
अगर इस कार की कीमत की बात करें तो अभी फुल कंफर्मेशन नहीं मिली है कि इस गाड़ी की क्या फिक्स्ड अमाउंट होगी. लेकिन इस SUV को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दावा है की लगभग इस कार की कीमत 6.5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक है.