इस साल भारतीय मार्केट में Hyundai Motors करेगी लॉन्च स्माल एसयूवी Casper. जिसका सीधा मुकाबला रैनो की काईगर और निशान मैग्नाइट से है. ये गाड़ी टाटा की पंच को पिछे छोड़ने लिए डिजाइन की गई है. Hyundai Motors स्माल एसयूवी Casper इस वर्ष लॉन्च करेगी जिसमें आपको मिलती हे शानदार लूक और पावर फुल फीचर्स. हाल ही में इस गाड़ी की के कोड नेम से हो रही है टेस्टिंग.रिपोर्ट से ये जानकारी मिली है की कुछ समय में इस गाड़ी को रिविल किया जाएगा.जिसमें इसकी शुरूआती कीमत 6 लाख रूपये तक की हो सकती है.
K1 कॉम्पैक्ट कार प्लैटफॉर्म पर डेपलप हुई इस गाड़ी की लंबाई 3595mm, चौड़ाई 1595mm और ऊंचाई 1575mm बताई जा रही है. Hyundai Motors की स्माल एसयूवी Casper में राउंड शेप हेडलैंप,एलईडी डीआरएल और साथ् ही एलईडी डीआरएल लगे है.इसमें आपको मिल रहे है सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट के साथ् वाइड एयर डैम,स्क्वॉरिश व्हील आर्चेज.कार के चारों तरफ मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्ज के साथ ही ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग बॉडी भी आपको देखनें को मिल जाती है.
एसयूवी Casper में आपको मिल जाता है 1.1 लीटर का पैट्रोल इंजन. जो 69 पीएस का पावर जेनरेट करता है. Hyundai Casper का ये इंजन 82bhp तक के पावर को कर सकता है जेनरेट. इस गाड़ी में आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनो ही ऑप्शन दिये जा रहे है.
साथ् ही Hyundai Casper में आपको मिल रहा है 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है जो डुअल टोन इंटीरियर और शानदार डैशबोर्ड के साथ् आता है. जो एंड्रॉइड ऑटो और एपल कार प्ले को स्पोर्ट करता है.इस गाड़ी में सेफ्टी फीचर का ध्यान रखते हुए मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, कीलेस एंट्री भी आपको मिल जाती है.