एयर इंडिया को टाटा ग्रुप के खरीदे जाने के बाद से कम्पनी में कई तरह के लगातार बदलाव किए जा रहे है। अब खबर आई है की जल्द ही एयर इंडिया 500 नए विमान खरीदेगी। एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग की अरबों डॉलर के 500 जेट विमान खरीदने का मेगा प्लान बताया है।
कम्पनी में कई बदलाव हुए
टाटा ग्रुप ने जब से एयर इंडिया को खरीदा है तब से लगातार कम्पनी में बदलाव किये जा रहे है। पहले क्रू मेंबर्स के लिए ग्रूमिंग गाइडलाइंस , फिर केबिन की सजावट पर 33 सौ करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला और अब एयर इंडिया के लिए शॉपिंग की भी शुरूआत हुई है।
बताया ऐतिहासिक पल
Airbus-Air India डील कार्यक्रम में रतन टाटा , पीएम नरेंद्र मोदी , फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और एयरबस के मुख्य कार्यकारी गुइलौमे फाउरी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुए. इस बीच फाउरी ने इस डील को कंपनी के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया।
प्रधानमंत्री ने दी बधाई
एअर इंडिया और एयरबस के बीच विमानों की इस डील को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘Air India-Airbus को इस लैंडमार्क समझौते के लिए बधाई देता हूं.’ टाटा ग्रुप की ओर से ऑर्डर किए गए विमानों में एयरबस के 140 A320 विमान, 70 A321 neo विमान और 40 A350 विमान शामिल हैं.