टाटा की ये कार जीत रही लोगो का दिल। 5.5 लाख से शुरू है कीमत।

tata

फरवरी महीने में टाटा मोटर्स में 42,865 कारो की बिक्री की है. कंपनी ने सालाना आधार पर बिक्री में 7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज है. बीते साल इसी महीने में टाटा की 39,980 यूनिट ही बिकी थीं. इसके साथ ही Tata Motors देश की तीसरी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बनी हुई है. टाटा नेक्सन , पंच माइक्रो एसयूवी , Tata tiago की बिक्री तेज़ हुई है। आइए कार के फीचर्स और जुडी सभी बाते।

टाटा नेक्सन

मैक्स एक्स-एम में 40.5 kwh की हाई-एनर्जी डेंसिटी लिथियम इऑन बैटरी पैक का इस्तेमाल हुआ है। इस बैटरी को फुल चार्ज करने पर इसकी रेंज 453 किलोमीटर तक हो सकती है, ऐसा टाटा मोटर्स का दावा है। हालांकि टाटा नेक्सोन ईवी मैक्स एक्सएम में 3 मोड्स हैं जिनमें सिटी, स्पोर्ट और ईको मोड शामिल है। ईको मोड पर हुए फैक्ट्री टेस्ट में ये गाड़ी 453 किलोमीटर की रेंज दे चुकी है। आम हालात में ये रेंज कम हो सकती है।

बीते महीने Nexon की कुल 13,914 यूनिट्स की बिक्री हुई है. पिछले साल फरवरी में नेक्सॉन की 12,259 यूनिट्स बिकी थी, जिसके मुकाबले इसकी बिक्री में 14 प्रतिशत की ग्रोथ हुई.

पंच माइक्रो एसयूवी

इसमें 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर इंजन लगा है. यह इंजन 85hp की ताकत और 113Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. यह एसयूवी 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एएमटी ऑप्शन में आएगी. माइक्रो एसयूवी टाटा पंच में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, आईआरए कनेक्टेड फीचर्स से लैस है।

पंच माइक्रो एसयूवी फरवरी 2022 में दूसरे स्थान पर रही. इसकी बीते महीने 11,169 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो फरवरी 2022 में बेची गई 9,592 यूनिट्स के मुकाबले 16 फीसदी ज्यादा है. यह कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी है, जिसने बेहद कम समय में ग्राहकों का भरोसा जीता है.

Tata tiago

Tata Tiago XT(O) वेरिएंट में व्हील कवर, ओआरवीएम पर एलईडी इंडिकेटर, एसी, इंफोटेनमेंट सिस्टम के चारों ओर पियानो ब्लैक फिनिश, फॉलो-मी-होम हेडलैंप, स्पीड-डिपेंडेंट ऑटो डोर लॉक, पंचर रिपेयर किट, चार स्पीकर, फ्रंट और रियर पावर विंडो, और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस हैचबैक में म्यूजिक सिस्टम नहीं है लेकिन ग्राहकों के पास स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल का ऑप्शन मिलता है।

इसकी कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है. बीते महीने टियागो की कुल 7,457 यूनिट्स की बिक्री हुई है. पिछले साल फरवरी में इसकी 4,489 यूनिट्स बिकी थी, जिसके मुकाबले इसकी बिक्री में 66 प्रतिशत की ग्रोथ हुई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top