आपने बहुत से लोग देखें होगें जो सोचते है की उन्हें कम दाम में ही एक अच्छी सनरूफ वाली कार मिल जाए. लोगों की चाहत होती है की उनकी कार में भी एक सनरूफ होना चाहिए. वहीं कम बजट में कार को खरीदने वाले ग्राहक भी सोचते है की उन्हें सनरूफ का फीचर अपनी गाड़ी में मिल जाए. आपको बतादें की Tata Motors टाटा कंपनी देश की बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक है. हाल ही में कंपनी ने अपनी एक गाड़ी Altroz CNG अल्ट्रोज को सनरूफ के साथ लाॅन्च किया है जिसे बेहद कम कीमत में पेश किया जा रहा है. आपको बतादें की मौजुदा वक्त में कंपनी की ये कार देश की सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार है. तो चलिए जानते है इस कार के बारें में और इसके फीचर्स के बारें में.
देश की सबसे सस्ती सनरूफ कार बनी टाटा कंपनी की Altroz CNG
बतादें की टाटा कंपनी की ये कार देश में सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार अब बन चुकी है. दो हफ्ते पहले कंपनी ने अल्ट्रोज के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के साथ सनरूफ के फीचर की जानकारी दी थी. जिसे अभी हाल ही में लाॅन्च किया गया है. आपको बतादें की टाटा कंपनी के अल्ट्रोज XM+ S वेरिएंट में आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर दिया जा रहा है. बात करें अगर इस कार की कीमत की तो बतादें की मार्केट में इस कार की कीमत 7.9 लाख रूपये तक की बताई जा रही है. जो की देश की सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार है.
आपको बतादें की कंपनी ने सनरूफ के साथ ही इस कार में बहुत से एडवांस फीचर्स को ऐड किया है. जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, इनबिल्ट एयर प्यूरीफायर, लेदर सीट और इसके साथ ही इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर एक्यूआई डिस्प्ले. ये सभी फीचर्स आपको इस कार में दिए जा रहे है.