भारत में ईवी गाड़ियों की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. जिसकी वजह से अब इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में भी बढ़ोतरी होती देखी जा रही है. इतना ही नही पैसेंजर व्हीकलस में भी अब ईवी का मार्केट शेयर काफ।ी हद तक बढ़ चुका है. आपको बतादें की ईवी का मार्केट शेयर मई के महीने में 2.5 फीसदी था. जो की जून के महीनें में बढ़कर अब 5.6 फीसदी तक हो गया है. आपकेा बतादें की आज कल लोग कारों को खरीदने से पहले एक बार इलेक्ट्रिे कारों की ओर भी अपना रूख कर रहे है. ईवी कंपनियों में महिंद्रा, टाटा, बीएमडब्लयू, वाॅल्वो और हुंडई जैसी कारों के नाम शामिल है.
टाटा मोटर्स का नाम आया आगे
आपको बतादें की जून के महीनें में ईवी कार की सबसे ज्यादा सेल करने वाली कंपनियों में एक नाम टाटा कंपनी का शामिल किया गया है. हाल ही में कंपनी से मिली हुई जानकारी के मुताबिक टाटा कंपनी कर नेक्साॅन गाड़ी की बिक्री इन दोनो महीनें में
बहुत ज्यादा हुई है. जिसमें पहले नंबर पर टाटा कपंनी की नेक्साॅन ईवी प्राइम, नेक्साॅन ईवी मैक्स, टियागो ईवी और टिगोर ईवी का नाम शामिल है. इन सभी कारों की कुल बिक्री इस महीनें में 5346 यूनिटस की सेल हुई है. जिसमें सलाना बढ़ोतरी इस बार 85 फीसदी तक की देखी गई है.
वहीं दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में एमजी मोटर्स का नाम शामिल किया है. जहां पर मंथली सेल टाटा कपंनी की इस बार 8 फीसदी तक घट चुकी है. इसके साथ ही आपको बतादें की एमजी मोटर्स ने हाल ही में अपली सस्ती ईवी कार को मार्केट में लाॅन्च किया है. जिसमें बीतें जून के महीनें में कंपनी ने अपनी ईवी कारों की कुल 1114 यूनिटस की बिक्री की है.
तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में महिंद्रा कंपनी का नाम शामिल है. जिसने महिंद्रा कंपनी ने जून के महीनें में अपनी ईवी कारों की 392 यूनिटस की बिक्री की है.
चौथें नंबर पर इस लिस्ट में सिट्रोएन का नाम शामिल किया गया है
आपकेा बतादें की इस लिस्ट में चौथें नंबर पर सिट्रोएन कंपनी का नाम शामिल है जिसने अपनी ईवी कारों की कुल 325 कारों की सेल की है. वहीं पांचवे नंबर पर इस लिस्ट में चीन की कंपनी बीवाईडी को रखा गया है इसके साथ ही छठे नंबर पर इस लिस्ट मंें हुंडई का नाम शामिल हुआ है.