आपको बतादें की टाटा कंपनी देश में सबसे ज्यादा गाड़ी सेल करने वाली कंपनियों में से एक है. हाल ही में मिली एक जानकारी के मुताबिक इस बात का पता चला है की कंपनी अपनी कुछ चुनिंदा कारंें पर ग्राहकों को अच्छा खासा डिस्कांउट उपलब्ध करा रही है. जिल कारों में टियागो, टिगोर, हैरियर, सफारी और अल्ट्रोज जैसी गाड़ियों के नाम शामिल है. इसके साथ ही कंपनी अपनी फेमस कार पंच और नेक्साॅन पर भी बचत की पेशकश कर रही है. तो चलिए जान लेते है इन डिस्कांउट के बारें में.
टाटा टियागो
आपको बतादें की कंपनी अपनी इस कार पर यूजर्स को 45,000 रूपये का डिस्कांउट उपलब्ध करा रही है. जिसमें की इस कार के तीन वेरिएंट मौजुद है जिसमें इलेक्ट्रिक, सीएनजी और पेट्रेाल वेरिएंट शामिल है. इसके साथ ही आपकेा बतादें की कंपनी केवल अपने पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट पर ही इस कार के छूट दे रही है.
टाटा की अल्ट्रोज पर डिसकांउट को अगर देखा जाए तो इसमें 20 हजार रूपये तक का नकद डिस्काउंट शामिल है. इसके साथ ही इसमें 10 हजार रूपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है टाटा की इस कार पर आपको 5 हजार रूपये तक का काॅर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जाने वाला है. वहीं इस माॅडल के सीएनजी वेरिएंट पर आपकेा 10 हजार रूपये तक की नकद छूट उपलब्ध कराई जा रही है.
टाटा टिगोर
आपको बतादें की कंपनी के इस माॅडल के सीएनजी वेरिएंट पर आपको 50 हजार रूपये का डिस्कांउट मिल रहा है. जहंा पर 35 हजार रूपये तक का नकद डिस्काउंट, 10 हजार रूपये का एक्सचेंज बोनस और काॅर्पोरेट डिस्काउंट 5 हजार रूपये तक का दिया जा रहा है.
टाटा अल्ट्रोज
आपको बतादें की इस माॅडल के डीजल वेरिएंट पर आपकेा जुलाई मंें 28 हजार रूपये तक की छूट मिल रही है. वहीं बेस पेट्रोल वेरिएंट पर आपको 23 हजार रूपये तक की छूट दी जा रही है.