Sunita Baby: आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी हरियाणवी डांसर के बारे में जो कम उम्र में बहुत ही पॉपुलर बन चुकी है. यह डांसर कोई और नहीं बल्कि हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी है. सुनीता बेबी इंटरनेट पर इस कदर वायरल है कि लोग उनकी अदाओं को देखकर पूरे जोश में आ जाते हैं. यहां तक की जवान तो छोड़िए बुजुर्गों की बात की जाए तो बुजुर्गों को कभी दिल सुनीता बेबी पर आ जाता है.
अबकी बार सुनीता बेबी का टाइट फिटिंग वाले सूट में टाइट चोटी के साथ बिंदास ठुमके लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो इंटरनेट पर इस कदर वायरल हो रहा है कि लोग जमकर इसकी तारीफें करते हुए
दिख रहे हैं.
इस वीडियो में हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी मेरी चलती जवानी गाने पर डांस कर रही है. लोग सुनीता बेबी के इस डांस को काफी हद तक पसंद कर रहे हैं, और इसको इंटरनेट पर काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. अगर आपने अभी तक इस डांस वीडियो पर नजर नहीं डाली है तो अभी के जाकर अभी देखें.