आपको बतादें की टमाटर के बहुत से लाभ होते है ये आपकी सेहत से लेकर आपकी ब्यूटी के लिए भी काफी बेहतरीन माना जाता है लेकिन कई लोगों का मानना है की टमाटर को खाने से किडनी स्टोेन होने के चांस है. तो आज के लेचा में हम आपको बताने जा रहे है इसके पिछे की सच्चाई के बारें में. इसके साथ ही हम आपको बताने जा रहे है टमाटर के फायदें और नुकसान के बारें में.
बतादें की भारत की रसोई में टमाटर के बिना बहुत ही कम चीजें बनती है लगभग हर चीज में टमाटर का इस्तेमाल किया जाता है. टमाटर की प्यूरी को तैयार करके हर एक सब्जि में डाला जाता है. इसे आमतौर पर एक सब्जि के रूप में यूज किया जाता है लेकिन ये एक फल है. जिसमें हमंे बहुत से फायदें मिलते है. वैसे तो आप इसके बहुत से फायदों के बारें में जानते ही होगें लेकिन क्या आप जानते है इसके कुछ नुकसान भी होते है.
ये है टमाटर के फायदे
आपकेा बतादें की टमाटर के अंदर विटामिन ए, पोटेशियम, प्रोटीन और फाइबर पाए जाते है. जो की हमारी आखों के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है. इसके साथ ही आपकेा बतादें की ये सन डैमेज से बचाता है और प्रोस्टेट कैंसर से भी आपको टमाटर बचाता है.
क्यों टमाटर को जोड़ा जाता है पथरी से
आप सभी को बतादें की सबसे आम पथरी जो पाई जाती है वो है कैल्शियम पथरी. जो की हमारी बाॅडी में कैल्शियम ऑक्सालेट के जमा होने से होती है आपकेा बतादें की लगभग हर एक फल में और सब्जियों में कैल्शियम ऑक्सालेट को पाया जाता है इसके अलावा हमारा लीवर भी इसका उत्पादन करता है जिससे कई बार इंसान के गुर्दो में पथरी हो जाती है.