आपको बतादें की टमाटर और अदरक के बाद अब प्याज के दाम आम आदमी की जेब पर भारी पड़ रही है. बतादें की प्याज के दाम इस महीनें के बाद से काफी मंहगे होने वाला है. जानकारी है की प्याज के दाम सितंबर से 60 से 70 रूपये प्रति किलो होने वाले है. इसके साथ ही जब अक्टूबर में जब प्याज की फसल की आपूर्ति सही होगी तो प्याज के दामों में कमी आनी शुरू हो जाएगी.
एक रिपोर्ट से इस बात की जानकारी प्राप्त हुई है की अगस्त महीनें के अंत से प्याज के दामों में इजाफा हो सकता है क्योंकि प्याज की पूरी पूर्ति नही हो पा रही है. जिसका सीधा असर दामों पर होता नजर आएगा. जमीनी स्तर पर मिली जानकारी के मुताबिक ये पता चला है की अगस्त के अंत से ही प्याज के दामों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. जिसके साथ सितंबर की शुरूआत में प्याज के दाम 60 से 70 रूपये प्रति किलो ग्राम के साथ अच्छे खासे बढ़ सकते है. लेकिन आपको बतादें की ये दाम साल 2020 से कम ही होगें.
रिपेार्ट से पता चला है की रबी प्याज के स्टाॅक में अगस्त के महीनें से काफी गिरावट देखने को मिली है. जिसके चलते प्याज की खपत में इजाफा हो सकता है. जानकारी है की अक्टूबर के महीनें से प्याज की आवक सही होने पर स्टाॅक की आपूर्ति बेहतर होने पर प्याज के दामों में नरमी आ जाएगी. आपकेा बतादें की त्योहार के सीजन में प्याज के दाम में उतार चढ़ाव नही देखने को मिलेगा.