आपको बतादें की पिछले कुछ दिनों में ही टमाटर के दाम बहुत ज्यादा बढ़ चुके है. जिससे सबसे ज्यादा आम आदमी पर असर होता नजर आ रहा है. इसके साथ ही आपको बतादें की अब टमाटर के साथ ही प्याज के दामों में बढ़ोतरी होती देखी जा रही है. मार्केट में प्याज के दाम तेजी से उपर जाते दिख रहे है.
आपको बतादें की हाल ही में नासिक की मार्केट में 27 जून तक प्याज के दामों को अगर देखा जाए तो ये दाम 1201 रूपये प्रति क्विंटल था. जिसके बाद से 28 जून को ये बढ़कर 1280 रूपये तक जा पहुंचा है. इसके साथ ही 29 जून की तारीख को ये दाम 1325 रूपये तक पहुंच चुके है. आपकेा बतादें की पूरे देश में महाराष्ट्र प्याज के उत्पादन के लिए मशहूर है. जिसके मुताबिक यहीं पर प्याज के दामों को तय किया जाता है.
अमरी हो या गरीब हर किसी के खाने में प्याज का इस्तेमाल किया जाता है. गरीब लोग अपना सारा काम खत्म करने के बाद से रोटी और प्याज लेकर बैठते है जिसके बाद से अगर अब प्याज के बढते हुए दामों का सीधा प्रभाव आम आदमी की जेब पर होेने वाला है. प्याज के बढ़ते दाम अब आम आदमी के लिए एक चिंता का विष्य बन चुका है.
प्याज से पहले बढ़े थे टमाटर के दाम
हाल ही में कुछ दिनों पहले ही टमाटर के दामों में बढ़ेातरी देखने केा मिली थी. जिसमें टमाटर के दाम 120 रूपये प्रति किलो तक जा पहुंचे है. सुपरमार्केट में टमाटर के दाम 100 रूपये किलो तक पहुंच चुके है वहीं पास की मार्केट बेहतर क्वालिटी के टमाटरों के दाम भी 60 से 80 किलो तक बिक रहे है.