आपको बतादें की देश भर में आम आदमी टमाटर के बढ़ते हुए दामों से काफी परेशान है ऐसे में टमाटर के बाद से अब पनीर के दामों में हो रही है बढ़ोतरी आपको बतादें की कामधेनु हितकारी मंच की पनीर पर 25 रूपये प्रति किलोग्राम तक का इजाफा हो चुका है. 4 जुलाई से ग्राहकों को कामधेनु पनीर के लिए प्रति किलो पर 400 रूपये तक देने होगें. वहीं 200 ग्राम पनीर को पैकेट पर अब 5 रूपये तक की बढ़ोतरी हो चुकी है जिसके बाद से अब ग्राहकों को इस पर 80 रूपये तक चुकाने होगें.
हाल ही में जारी हुई जानकारी के मुताबिक आपको बतादें की कामधेनु हितकारी मंच के अध्यक्ष नानक सिंह ने एक रिपोर्ट के जरिए इस बात के बारें में बताया है की दुध बेचने वाले परिवारों के हित को ध्यान में रखते हुए उन्हें घाटे से बचाने के लिए अब पनरी के दामें में बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है. आपकेा बतादें की कामधेनु हितकारी मंच रोजाना के हिसाब से तकरीबन 40,000 लीटर दुध की बिक्री करते है.
इसके साथ ही ये जो बढ़ोतरी की गई है ये पशुचारे के बढ़ते हुए दामें की वजह से भी की गई है. उन्होनें बताया है की ये संस्था तकरीबन 6,000 परिवारों से जुड़ी हुई है. जो अपनी कमाई दुध और पनीर से करते है.
आपको बतादें की कामधेनु हितकारी मंच सोलन, शिमला, चंडीगढ़, हमीरपुर, मंडी जैसी जगहों और शहरों में पनीर और दुध को बेचते है. पनीर में हुई बढ़ोतरी से पहले दुध के दामों को 2 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से फरवरी में बढ़ाया गया था.