आपकेा बतादें की टमाटर के दामों से आम आदमी की जेब पर गहरा असर देखने को मिल रहा है. टमाटर के बढ़ते दामों से इसका थाली में इस्तेमाल भी अब कम हो चला है. ऐसे में किसानों की टमाटर अब बहुत फायदें का सौदा बन चुका है. आज के इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे है पूणे के एक किसान के बारें में जिन्होनें पिछले महीनें में टमाटर की खेती कर के करोड़ो रूपये की कमाई की है.
इस साल बर्बाद हुई थी टमाटर की फसल
बतादें की पूणे के जुन्नार तहसील के पचघर गांव के रहने वाले एक किसान जिनका नाम है ईश्वर गायकर जिन्होनें इस साल हुई बारिश के कारण अपने टमाटर की फसल को फेका है. ऐेसे में इस किसान ने हिम्मत को ना हारते हुए अपने दृढ़ संकल्प के साथ एक बार फिर से 12 एकड़ की जमीन में टमाटर की खेती करके अब ये किसान बेहतरीन कमाई कर पा रहा है. किसान कि की हुई मेहनत अब रंग ला रही है. हाल ही में गायकर ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है की उन्होनें 11 जून से लेकर 18 जूलाई तक के बीच में टमाटर की की उपज से तीन करोड़ रूपये तक की कमाई की है. उन्होनें जानकारी को साझा करते हुए बताया की उन्होनें अपनी टमाटर की फसल को 18,000 क्रेट को 3 करोड़ रूपये तक की राशि में बेचा है. इसके साथ ही उन्होनें बताया की अभी वे टमाटर की 4000 क्रेट को और बेचने वाले है जिससे की 50 लाख रूपये तक की कमाई और कर सकते है.
मई में क्रेट पर मिल रहा था 50 रूपये तम का दाम
गायकर ने जानकारी साझा करते हुए बताया की कैसे मई में क्रेब् के दाम कम होने के कारण से उन्हें अपनी टमाटर की फसल को फेकना पड़ा था ऐसे में अब टमाटर के बढ़ते हुए दामों से अब उन्हें टमाटर की खेती कर काफी ज्यादा फायदा हो रहा है.