पिछले कुछ ही दिनों में टमाटर के दामों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है. जिसके बाद से आम आदमी के जेब पर खासा असर पड़ता हुआ देखा जा सकता है. ऐसे में लोगों के खाने में भी इसका असर देखने को मिल रहा है लोगों ने टमाटर के इस्तेमाल को सीमित कर दिया है. इसके साथ ही आपको जानकारी दें दे की आने वाले दिनों भी ये दाम ज्यों के त्यों रह सकते है या फिर इनमें बढ़ोतरी को देखा जा सकता है जिसके बाद से ये दाम 15 अगस्त तक ऐसे ही रह सकते है.
आपकेा बतादें की गुजारत के नवसारी में तेज बारिश के चलते टमाटर और बाकी सब्जियों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है जिसके बाद से इनके दाम काफी तेजी से बढ़ते हुए नजर आ रहे है. थोक विक्रेता ने बताया की टमाटर के दाम अभी भी 70 से 80 रूपये प्रति किलो के दाम से खरीदे जा रहे है. इसके साथ ही 15 दिनों में इस दाम में और जयादा बढ़ेातरी होने के भी चांस है और ऐसा तकरीबन 15 अगस्त तक चल सकता है. इसके बाद जब 15 अगस्त के बाद मार्केट में नया माल आएगा तो ये दाम कम हो सकते है.
इसके साथ ही आपको बतादें की तमिलनाडु में भी टमाटरों के दाम तेजी से बढ़ रहे है. चेन्नई में लगातार हुई बारिश की वजह से टमाटर और सब्जियों के दामों में इजाफा हुआ है. ग्राहकों को कहना है पिछले सप्ताह से ही टमाटर के दामों में लगातार वृद्वि हेाती दिख रही है. जिसके चलते टमाटर का इस्तेमाल भी लोगो ने काफी हद तक सीमित कर दिया है. इसके साथ ही ग्राहकों की सरकार से अपील है की इन बढ़ते हुए दामों पर ध्यान दिया जाए.