Tomato Price Now: अभी कुछ दिनों पहले की ही बात है, जब आम आदमी के लिए टमाटरों को खरीदना एक बड़ी मुसीबत हो गया था. टमाटर को खरीदनें के लिए आम आदमी की जेब खाली हुए जा रही थी. सिर्फ आम जनता ही नही बल्कि बड़े से बड़े होटल में भी इन टमाटरों का प्रभाव देखनें को मिला था. जिसकी वजह से लोगों ने टमाटरों का इस्तेमाल ही अपनी किचन में लगभग कम कर दिया था. इन बढ़ते हुए टमाटरों के दाम से कई किसानों को मोटा फायदा मिला था. जिसके चलते किसानों ने अपने टमाटरों को बेचकर खूब दौलत कमाई. वहीं अब ये दाम बुरी तरह से नीचे जा चुका है. जहां पर 200 से 250 रूपये के दाम पर बिक रहा टमाटर अब 5 रूपये पर जा गिरा है. अब टमाटरों का दाम इस कदर कम हो चुका है, की इससे लागत का पैसा भी नही निकल पा रहा है. ऐसे में किसानों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है.
कीमतों में गिरावट के चलते किसान फसल को कर रहे है खराब
तेजी से गिर रही टमाटरों की कीमतों की वजह से कई किसान अपने खेतों में फसल को ही नष्ट करने पर उतारू हो चुके है. पहले टमाटरों के दामों में इस वजह से इजाफा हो रहा था, की पैदावार बेहद कम हो रही थी. वहीं पर भारी बारिश के चलते कई राज्यों में टमाटरों की फसल भी खराब हो गई थी. ऐसे में अब इसका उल्टा देखनें को मिल रहा है, जहंा पर बाजारों में टमाटरों के दाम भारी गिरावट के साथ 5 रूपये प्रति किलो हो गया है. खेतों में टमाटर की पैदावार बढ़ने की वजह से इसकी सप्लाई में भी बढ़ोतरी हो चली है. जिसकी वजह से इसका सीधा प्रभाव टमाटरों की कीमतों पर देखनें को मिल रहा है.
लगातार हो रही टमाटरों के दाम में गिरावट की वजह से अब लागत का पैसा भी किसानों को नही मिल पा रहा है. जहां पर महाराष्ट्र में अब किसान अपने खेतों में उगे हुए टमाटरों को निलामी पर बेच रहे है.