झूम उठा इंदौर। गेर मैं नहीं रहा कोई गैर।।।

indre

वैसे तो मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की बात करें तो यहां पर हर पर्व को बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है और फिर खासकर रंगों का ये पर्व होली यानी रंग पंचमी का यह त्यौहार यहां पर देखने लायक होता है लाखों की भीड़ में लोग यहां पर रंगों के साथ बौछार करते हैं एक दूसरे को रंग लगाते हैं और प्यार से मीठा खिलाते हैं इस तरीके से इंदौर में रंगों की होली नजर आती है
तो एक बार फिर अहिल्या नगरी इंदौर आज रंग पंचमी के रंग में डूबी हुई नजर आई। लगभग 500000 लोगों का काफिला यहां निकली गैर (Indore Gair) में जुटा जो मस्ती में झूमते गाते हुए नजर आए।

इंदौर में रंग पंचमी की गैर का अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। आज फिर यह नजारा नजर आया और जमीन से लेकर आसमान तक हर जगह रंगों की बौछार दिखाई दे रही थी। पूरा इंदौर सड़कों पर उतर गया था और त्योहार की मस्ती में डूबा हुआ दिखाई दे रहा था।

कब मनाया जाता है:  क्या हैं महत्व:

रंगपंचमी, धुलेंडी या होली के पांच दिन बाद मनाया जाता है। लेकिन ये सामन्य होली के रंगों से भिन्न माहौल होता है, चारो दिशाओ में सुन्दर रंगो के साथ हवा में संगीत भरता है और लोग रंगपंचमी पर रंग गुलाल से सराबोर हो जाते हैं । इंदौर की रंग पंचमी मनाने की अपनी ही शैली है, रंगारंग गैर शहर के मध्य राजबाड़ा, जेल रोड जैसी मुख्य सड़कों से पानी में घुले रंगों की बौछार करते हुए निकलती है, गुलाल उड़ाया जाता है। स्थानीय नगर निगम इंदौर इस उद्देश्य के लिए फायर ब्रिगेड के वाहनों का इस्तेमाल भी करते हैं । रंगपंचमी होलकर शासनकाल के दौरान मनाया जाता था और यह परंपरा अब तक बरकरार है ।

शहर में लगभग 3 किलोमीटर लंबी गैर निकाली गई जिसमें 5 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए। सबसे खास बात यह रही कि इतना ज्यादा रंग गुलाल उड़ाए जाने के बावजूद भी गैर खत्म होने के 1 घंटे के भीतर ही पूरे शहर को साफ कर दिया गया।

इस शानदार आयोजन में प्रशासन द्वारा तगड़ी व्यवस्था की जाती है और बड़े-बड़े पानी के टैंकरों से रंग गुलाल की बौछार में ना सिर्फ इंदौर के स्थानीय रहवासी बल्कि बाहर से आए हुए लोग भी झूमते गाते दिखाई देते हैं। आज भी यह बेहतरीन नजारा शहर की सड़कों पर दिखाई दिया

नेता भी रंग मैं आए नजर
कई नेता इस रंगों की होली में आम जनता के साथ रंगे हुए नजर आते हैं मानो ऐसा लगता है जैसे सब एक हो गया हो उत्साह के साथ ढोल नगाड़ों के साथ यहां पर झूमते गाते नेता इस रंग में रंग जाते हैं।।

महापौर ने दिया धन्यवाद

इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने गैर में शामिल हुई असंख्य भीड़ को इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए धन्यवाद दिया। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा आप सभी के उत्साह और सकारात्मक सहभागिता को देखकर मैं बहुत भावविभोर हूं। इस आयोजन को सार्थक बनाने के लिए अथक मेहनत करने वाले पुलिस प्रशासन, नगर निगम कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग सहित सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोगियों का मैं सादर आभारी हूं।
नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट

इंदौर में निकली भव्य रंग पंचमी की गैर का वीडियो गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा परंपरा और भाईचारे के रंग में सराबोर इंदौर।

जुटी 5 लाख लोगों की भीड़

इंदौर की इस परंपरागत गैर में 500000 लोगों की भीड़ इस साल इकट्ठा हुई। कोई अपने परिवार के साथ यहां मौजूद था तो कोई दोस्तों के साथ मौज मस्ती कर रहा था। लोग दूर-दूर से गैर का आनंद लेने के लिए यहां पहुंचे थे। सुबह से शुरू हुआ गैर निकाले जाने का सिलसिला दोपहर 3 बजे तक चलता रहा और इस दौरान राजबाड़ा इलाके में भारी भीड़ देखी गई।

एक घंटे में क्लीन हुआ इंदौर

तो वही साफ सफाई की बात की जाए तो इंदौर लगातार नंबर वन है इंदौर देश के सबसे स्वच्छ शहर में पहले पायदान पर आता है। इसे सबसे स्वच्छ शहर कहा जाना सिर्फ बात ही नहीं है बल्कि यह नजारा यहां पर देखने को मिलता है। आज भी गैर निकलने के बाद सिर्फ 1 घंटे के अंदर नगर निगम के सफाई मित्रों ने पूरे शहर को साफ कर दिया।
साल 2022 में जब रंग पंचमी की गैर निकाली गई थी तब कर्मचारियों को सफाई करने में 2 घंटे का वक्त लगा था लेकिन इस बार उन्होंने इस काम को चुनौती के रूप में स्वीकार किया और 1 घंटे के अंदर पूरे शहर को साफ कर दिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top